Honey Singh Video: रैपर हनी सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। रैपर को बीते दिन नई गर्लफ्रेंड टीना थडानी (Tina Thadani) के साथ बाहों में बाहें डाल इवेंट में शिरकत करते देखा गया था। वहीं अब यो यो हनी सिंह ने अपना न्यू ईयर भी टीना के साथ ही सेलिब्रेट किया है। साथ ही इसका एक वीडियो साझा कर लाइमलाइट में आ गए हैं।
Honey Singh को मिला गर्लफ्रेंड से किस (Honey Singh Video)
हनी सिंह (Honey Singh) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ का एक वीडियो (Honey Singh Video) साझा किया है। इस क्लिप में जोड़ा ब्लैक टीशर्ट में ट्विनिंग करता नजर आया है। वहीं क्लिप में हनी सिंह मेरी जान-मेरी जान गाते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान टीना थडानी, हनी सिंह को गले लगाकर किस करती हैं। जोड़े का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, और फैंस का काफी अटैंशन ग्रैब कर रहा है।
और पढ़िए –kareena kapoor: नए साल में करीना ने शेयर की अपनी तस्वीरें, फैंस फिदा
कैप्शन से ग्रैब किए अटैंशन
हनी सिंह ने इस क्लिप के साथ कैप्शन के जरिए फैंस को न्यू ईयर की बधाई दी है। रैपर ने लिखा है,’सभी प्रेमियों को नया साल मुबारक हो !! यह प्रेमियों का मौसम है ना की नफरत का मौसम।’ हनी सिंह के इस पोस्ट को अबतक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही फैंस इसपर दिल खोलकर रिएक्ट कर रहे हैं।
और पढ़िए –Animal First Look Poster: ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, खतरनाक लुक में दिखे रणबीर कपूर
यूजर्स ले रहे मजे
हनी सिंह की गर्लफ्रेंड संग वाले वीडियो (Honey Singh Girlfriend) पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’भाई आप ड्रंक हो…बाद में वीडियो डिलीट करना पड़ेगा।’ दूसरे ने लिखा है,’भाई कौन से नशे किए हैं।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’भाई लड़की के चक्कर में नए गाने में देरी नहीं होनी चाहिए।’ बता दें कि हनी सिंह ने इसी साल के सितंबर महीने में अपनी पत्नी शालिनी सिंह के साथ 11 साल का रिश्ता खत्म करते हुए तलाक ले लिया। वहीं यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) की कथित गर्लफ्रेंड टीना थडानी की बात करें तो वो पेशे से एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें