Hema Malini Reaction: हाल ही में एक खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही थी जिसमें कहा गया था एक्टर सनी देओल अपने पापा धर्मेंद्र को यूएस में एडमिट कराने के लिए ले गए हैं। पिछले 24 घंटे से ये खबर हवा की तरह फैली हुई थी। इसके बाद से ही फैंस को धर्मेंद्र की चिंता सता रही थी। वहीं अब इस खबर को लेकर नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने इस पर रियेक्ट किया है।
सनी देओल धर्मेंद्र को ले गए थे यूएस (Hema Malini Reaction)
कुछ रिपोर्ट में ये कहा गया कि एक्टर सनी देओल काम से कुछ दिन का ब्रेक लेकर अपना पापा धर्मेंद्र के इलाज के लिए उन्हें लेकर यूएस के लिए रवाना हो गए हैं। खबरों में ये भी आया कि उम्र से जुड़ी परेशानियों के चलते उन्हें एडमिट कराया जाएगा। अब इस खबर में नया अपडेट आया है। अब इस पर हेमा मालिनी ने अपना रेकशन दिया है।
यह भी पढ़ें : ‘उन्होंने अपनी शर्तों पर’, Priyanka Chopra के हॉलीवुड में जमे कदम तो Karan Johar ने कही ये बात
‘रुटीन हेल्थ चेकअप के लिए गए हैं धर्मेद्र’
बता दें कि टाइम्स नाउ न्यूज से बातचीत के दौरान हेमा मालिनी ने बताया कि- धरमजी की तबीयत एकदम ठीक है। वह यूएस रुटीन हेल्थ चेकअप के लिए गए हैं। चिंता करने की कोई बात नहीं है। वहीं रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि धरमजी और सनी इस वजह से यूएस गए हैं क्योंकि सनी देओल की बहन यूएस में रहती हैं।
Friends, after long enjoying a small holiday in USA . Will soon be back for my new film. This loving pet is in love with me haha 😆 pic.twitter.com/9vnPSQinwC
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) September 12, 2023
धर्मेद्र ने शेयर किया वीडियो (Hema Malini Reaction)
इन सबके बीच धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। शेयर किए वीडियो में एक्टर डॉगी के साथ सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही धर्मेंद्र डॉगी के साथ खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं। अब एक्टर की इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।