Hema Malini on Dharmendra Separate Prayer Meet: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन को आज 44 दिन हो गए हैं. पिछले साल 24 नवंबर को धर्मेंद्र का निधन हुआ था. जितना ज्यादा धर्मेंद्र का जाना दुखदायी था. उतना ही शॉकिंग धर्मेंद्र के लिए रखी गई प्रियर मीट थी. मालूम हो कि धर्मेंद्र के लिए सनी-बॉबी देओल और हेमा मालिनी ने दो अलग-अलग प्रेयर मीट रखी थी. जिसने मीडिया और फैंस का ध्यान खींचने के साथ-साथ खूब सुर्खियां भी बटोरी. अब हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लिए रखी गई अलग-अलग प्रियर मीट वाले मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
ये हमारे घर का मामला…
हेमा मालिनी ने TOI को दिए एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र के लिए अलग-अलग प्रेयर मीट रखने पर कहा, ‘ये हमारे घर का निजी मामला है.’ इसके बाद हेमा ने कहा, ‘हमने आपस में बात कर ली थी. मैंने अपने घर पर एक प्रार्थना सभा रखी क्योंकि मेरे करीबी लोग अलग हैं. फिर, मैंने दिल्ली में एक प्रार्थना सभा रखी क्योंकि मैं राजनीति में हूं और मेरे लिए यह जरूरी था.’
यह भी पढ़ें: ‘वो लोग गुस्सा हो…’, Sonu Nigam ने ‘संदेशे आते हैं’ के लिए अवॉर्ड पर रखी थी ये शर्त
मैं अपने किए से खुश हूं…
हेमा मालिनी ने आगे कहा, ‘मैंने दिल्ली में अपने राजनीति से जुड़े दोस्तों के लिए प्रार्थना सभा रखी थी. मथुरा मेरा लोकसभा क्षेत्र है और वहां के लोग उनके (धर्मेंद्र) दीवाने हैं. इसलिए, मैंने वहां भी एक प्रार्थना सभा रखी. मैं अपने इस काम से खुश हूं.’ मालूम हो कि दिल्ली में हुई सभा में कई दिग्गज राजनेताओं ने शिरकत की थी.
Special tribute to Dharam ji highlighting his evergreen appeal, his charisma, his immense talent and his tremendous, impactful presence in all his movies. This visual trbute was made for the two prayer meetings that I had arranged in Delhi and Mathura 🙏 pic.twitter.com/5VzAi8tacj
— Hema Malini (@dreamgirlhema) December 13, 2025
धर्मेंद्र के परिवार में आई दरार!
बता दें कि धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने मुंबई में एक प्रार्थना सभा रखी थी, जिसमें धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल शामिल नहीं हुईं थीं. इसके बाद हेमा ने मुंबई, दिल्ली और मथुरा में धर्मेंद्र के लिए अलग-अलग प्रार्थना सभा रखी. इसके बाद से ही अफवाहें आ रही थीं कि देओल परिवार में दरार आ गई. लेकिन अब हेमा मालिनी के इस बयान ने इन सभी अटकलों को खारिज कर दिया है.