Tuesday, 14 January, 2025

---विज्ञापन---

Kya Baat Hai Song: ‘गोविंदा नाम मेरा’ का गाना ‘क्या बात है 2.0’ रिलीज, विक्की-कियारा के मूव्स ने उड़ाए होश

Kya Baat Hai Song: विक्की कौशल (Vicky Kaushal), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म का तीसरा गाना ‘क्या बात है 2.0’ (Kyaa Baat Haii 2.0) रिलीज हो गया है। इस गाने में विक्की कौशल […]

Kya Baat Hai Song
Kya Baat Hai Song

Kya Baat Hai Song: विक्की कौशल (Vicky Kaushal), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म का तीसरा गाना ‘क्या बात है 2.0’ (Kyaa Baat Haii 2.0) रिलीज हो गया है। इस गाने में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी ने तहलका मचा दिया है। आप भी देखिए।

मूव्स ने उड़ाया गर्दा

विक्की कौशल (Vicky Kaushal), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के गाने ‘क्या बात है 2.0′ (Kyaa Baat Haii 2.0) में आप देख सकते हैं कि दोनों सिजलिंग अवतार में दिख रहे हैं और दोनों के कातिल मूव्स दिल धड़का रहे हैं। गाने में कियारा आडवाणी हॉटनेस का तड़का लगाती हुई नजर आ रही हैं और वो अपने मूव्स से लोगों को मदहोश कर रही हैं। इस गाने की बात करें तो, क्या बात है 2.0’ गाने को बी.प्राक ने कंपोज किया है। तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है और जानी ने इस बेहतरीन गाने को लिखा है, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

और पढ़िएAryan Khan Bollywood Entry: बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं आर्यन खान, पापा शाहरुख ने जाहिर की खुशी

फिर चला सिंगर की आवाज का जादू

विक्की कौशल (Vicky Kaushal), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के गाने ‘क्या बात है 2.0’ (Kyaa Baat Haii 2.0) हार्डी संधू और निखिता गांधी ने अपनी आवाज दी है। वहीं दोनों की आवाज का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इतना ही नहीं गाने में पंजाबी का तड़का भी लगाया गया है। इस गाने से पहले ‘बना शराबी’ (Bana Sharabi) और बजली (Bijli) गाना रिलीज हुआ था जो अभी तक छा रहे हैं। गाने लोगों के जहन में बस गए है। आपको बता दें, विक्की कौशल और कियारा आडवाणी की जोड़ी पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आएंगी।

और पढ़िएMalaika-Arbaaz Video: बेटे अरहान को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे मलाइका-अरबाज, देखें

जानें कब रिलीज होगी फिल्म 

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेकरार नजर आ रहे हैं। ‘क्या बात है 2.0’ (Kyaa Baat Haii 2.0) गाने को विक्की कौशल और कियारा आडवाणी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वहीं फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) की बात करें तो ये फिल्म करण जौहर (Karan Johar) के होम प्रोडक्शन में बनी है जो ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ (Disney+Hotstar) पर 16 दिसंबर को रिलीज होगी। वहीं अब देखना है कि इस फिल्म को ओटीटी पर कितना रिस्पॉन्स मिलता है।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

 

First published on: Dec 07, 2022 10:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.