Fukrey 3 First Review: कॉमेडी का का ओवरडोज लेकर आ रही है ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3), जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, ऐसे में पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म ‘फुकरे 3’ का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है। क्रिटिक्स के अनुसार फुकरे 3 कौन से पायदान पर सेट बैठती है ये जानने के लिए हम आगे बढ़ते हैं। ‘फुकरे 3’ वीरवार को विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri )की ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) के साथ रिलीज होने वाली है। वैसे तो अभी मूवी की रिलीज को कई घंटे बाकी हैं लेकिन रिव्यू आउट हो गया है। तो आइए फैंस का इंतजार खत्म करते हुए हम जानते हैं कि क्रिटिक्स ने फिल्म के बारे में क्या कहा है और उसे कितने स्टार दिए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘गदर 2’ का क्रेज हुआ कम, अब सिर्फ 150 रुपये में देखें फिल्म, जानें 46वें दिन फिल्म ने कितना दिखाया दम
‘चूचा’ को बताया बेमिसाल (Fukrey 3 First Review)
‘फुकरे 3’ का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है, जैसे कि इस फिल्म के पहले दो पार्ट ने धूम मचाई थी उसी तरह इस पार्ट से भी उम्मीदें डबल हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘फुकरे 3’ पर अपनी राय रखते हुए X पर लंबा सा पोस्ट लिखा है। तरण के अनुसार ये फिल्म एक रॉकिंग मूवी होने वाली है। उन्होंने लिखा- फुकरे 1 और फुकरे 2 की ही तरह फुकरे 3 भी एक कम्प्लीट पैकेज है। यूं तो सारे कैरेक्टर्स कमाल के हैं लेकिन, चूचा (वरुण शर्मा) बेमिसाल है।
#OneWordReview…#Fukrey3: ROCKING.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Get ready for a wild ride yet again… #Fukrey3 stays true to its concept: It’s wild, wacky, crazy, twisted and funny, with LOL moments aplenty… Wait, there’s a message as well… This brand is definitely here to stay…… pic.twitter.com/wj5SjcysvM— taran adarsh (@taran_adarsh) September 26, 2023
फिल्म के अन्य किरदार भी हैं बेस्ट
तरण आदर्श ने चूचा की तारीफों के पुल तो बांधे ही हैं, साथ में अन्य किरदारों के बारे में बताया कि, पुलकित सम्राट ने भी शानदार एक्टिंग की है। पुलकित ने फिल्म में ऐसा किरदार निभाया है कि सभी का ध्यान उनकी ओर जाना लाजमी है।
मनजोत के काम की भी तारीफ की, लेकिन उनके पक्ष में बोले की मनजोत को थोड़ा और टाइम देना चाहिए था, क्योंकि उन्हें स्क्रीन पर कम समय दिया गया है। पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग को हमेशा की तरह शानदार बताया है। वहीं ऋचा चड्ढा की एक्टिंग को भी बहुत बढ़िया बताया है।
फिल्म की कमाई को लेकर किया प्रीडिक्शन (Fukrey 3 First Review)
तरण आदर्श ने फिल्म के रिव्यू के एंड में कमाई का प्रीडिक्शन भी बताया और उसे स्टार्स भी दिए। मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी फुकरे 3 बेहद शानदार फिल्म है। फैंस को ये मूवी जरूर पसंद आएगी, क्योंकि तनाव के बीच में ये एक ऐसा डोज साबित होगी जो अंदर से थकान दूर कर देगी।
बात फिल्म के कलेक्शन की करें तो ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक, ‘फुकरे 3’ पहले दिन 8 से10 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। वहीं फिल्म को 4 स्टार दिए गए हैं। अब ये तो थिएटर पर जाकर ही पता चलेगा कि फिल्म में कितना दम है।