Friday, 23 January, 2026

---विज्ञापन---

तो इसलिए पाकिस्तान को लगी मिर्ची… ‘बॉर्डर’ और ‘बॉर्डर 2’ में क्या है सबसे बड़ा फर्क? 28 साल बाद कितनी बदली कहानी

Border-Border 2: 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर और आज 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर 2 जांबाज भारतीय जवानों की कहानी है. दोनों ही फिल्मों की कहानी भले ही अलग हो, लेकिन इसमें सैनिकों के बलिदान के बारे में दिखाया गया है और किस तरह से सैनिकों ने पाकिस्तान को लोंगेवाला और बसंतर युद्ध में मात दी है, यह भी फिल्मों में देखने को मिला है.

Border 2-Border
Border 2-Border

अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म बॉर्डर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म सिनेमाघरों में पर आते ही छा गई है और लोग इसकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह ओपनिंग डे पर भी शानदार कलेक्शन करेगी. बता दें कि यह 1997 की मूवी बॉर्डर की सीक्वल है. 28 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म सुपरहिट रही थी. हालांकि दोनों ही फिल्मों में कितना अंतर है चलिए जानते हैं.

कुछ ऐसी है बॉर्डर 2 की कहानी

बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आए हैं. फिल्म की कहानी 1971 में हुए बसंतर युद्ध के बारे में है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि भारतीय सेना के पास कम जवान थे और उसके बाद भी अपने जबांज हौसलों, हिम्मत और विश्वास के दम पर घुसपैठिया पाकिस्तान को खदेड़ दिया था.

बॉर्डर 2 में इन एक्टर्स ने निभाए ये रोल

बॉर्डर 2 की कहानी चार सैनिकों पर आधारित है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है. फिल्म में सनी देओल लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर के रोल में दिखे हैं, जो कि बसंतर युद्ध में सैनिकों का हौसला बढ़ाते हैं और पूरे युद्ध को आगे बढ़ाते हैं. वहीं, मूवी में वरुण धवन सैनिक होशियार सिंह दहिया के रोल में नजर आए हैं, जिन्हें मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी नजर आए हैं और उन्होंने फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सेखों का रोल किया है, जिन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा अहान शेट्टी ने मूवी में नेवी ऑफिसर महिंदर रावत का रोल किया है.

चार जवानों की कहानी दिखाती है बॉर्डर 2

वहीं, फिल्म को लेकर बीते दिनों प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने बताया था कि, “जनरल बिपिन रावत के निधन के करीब डेढ़ साल बाद, जब हम सोच रहे थे कि पापा की कंपनी जेपी फिल्म्स के तहत क्या बनाएं, तब हमने 22 जवानों की कहानियों में से कुछ को जोड़कर 4 सैनिकों की कहानियों पर स्क्रिप्ट लिखी. इन कहानियों को मिलाकर बॉर्डर 2 तैयार की गई.

बॉर्डर में नजर आए ये एक्टर्स

साल 1997 की बॉर्डर को लेकर बात करें तो इस मूवी में तीन सैनिकों की कहानी दिखाई गई थी. फिल्म में अहम रोल में सनी देओल थे, अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी भी नजर आए थे. इसके अलावा मूवी में फिल्म में जैकी श्रॉफ ने भी एक छोटा रोल किया था. मूवी में पूजा भट्ट, शरबानी मुखर्जी, तब्बू नजर आईं थी. इस मूवी को जेपी दत्ता ने तैयार किया था.

फिल्म बॉर्डर की कुछ ऐसी है कहानी

बॉर्डर की कहानी साल 1971 की भारत-पाकिस्तान के बीच हुए लोंगेवाला वॉर की है. जहां पर सिर्फ 120 सैनिकों ने पाकिस्तान के 2000 सैनिकों को धूल चटा दी थी. सभी जांबाज सैनिकों ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान दी और पाकिस्तानियों को हरा दिया था.

बॉर्डर और बॉर्डर 2 में दिखी पाकिस्तान की हार

बॉर्डर और बॉर्डर 2 दोनों की कहानी अलग है. लेकिन फिर भी ये दोनों ही फिल्में आपको गर्व से भर देंगी. दोनों ही फिल्मों में इमोशन, जजबा, हैंसला और अपने सैनिकों का बलिदान देखने को मिलेगा.इन सभी के अलावा दोनों फिल्मों में सबसे कॉमन चीज ये है कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को लोंगेवाला और बसंतर वॉर में बुरी तरह से मात दी है और उन्हें वापस से खदेड़ दिया है. इसके अलावा इन दोनों ही फिल्मों में गाने बहुत कमाल के हैं. बॉर्डर 2 में बॉर्डर का एक गाना दोहराया गया है. हालांकि इसके शब्दों में थोड़ा सा बदलाव किया गया है. लेकिन उसी भाव और इमोशन के कारण यह गाना भी जबरदस्त हिट रहा है.

यह भी पढ़ें- Border 2 ओपनिंग डे पर करेगी बंपर कमाई, एडवांस बुकिंग में कमा डाले इतने करोड़

First published on: Jan 23, 2026 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.