Sridevi watched Dhadak: मशहूर फिल्म मेकर बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर बॉलीवुड का जाना माना नाम बन चुकी हैं। जान्हवी की गिनती इंडस्ट्री की टॉप ग्लैमरस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में होती है। फिल्मों में अपनी एक्टिंग के अलावा अदाकारा अपने बोल्ड लुक्स की वजह से भी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। जान्हवी ने फिल्म धड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें: कभी रिलीज नहीं हो पाया Sushant Singh Rajput का ड्रीम प्रोजेक्ट, इसके लिए छोड़ दी थीं कई फिल्में
बोनी कपूर का खुलासा
मगर उनकी पहली फिल्म की रिलीज से कुछ महीने पहले ही उनकी मां श्रीदेवी का निधन हो गया था। दिग्गज अभिनेत्री अपनी बेटी के एक्टिंग करियर के शुरू होने को लेकर काफी एक्साइटेड थी लेकिन वो उसे बिग स्क्रीन पर नहीं देख पाईं। जिससे हर किसी का दिल टूट गया। हालांकि, अब एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने खुलासा किया है कि श्रीदेवी, जान्हवी को बड़े पर्दे पर देख चुकी थी। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि मां-बेटी करण जौहर की सुपरहिट फिल्म में एक साथ काम भी करने वाली थीं।
जान्हवी कपूर की पहली फिल्म
जान्हवी कपूर ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म धड़क से एक्टर ईशान खट्टर के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म से कुछ महीने पहले ही उनकी मां श्रीदेवी का निधन हुआ था। ऐसे में लोग इस बात से काफी दुखी थे कि वो अपनी बेटी की पहली फिल्म नहीं देख पाईं। मगर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी ने जान्हवी की पहली फिल्म धड़क देखी थी।
कलंक में मां-बेटी की जोड़ी
बोनी कपूर ने ये भी बताया कि जब श्रीदेवी जिंदा थी तो एक दिन करण जौहर हमारे घर आए थे। वो जान्हवी को फिल्म कलंक से इंडस्ट्री में लॉन्च करना चाहते थे। इस समय उस फिल्म का नाम शिद्दत था। इस फिल्म में करण आलिया के रोल में जान्हवी और माधुरी दीक्षित के रोल के लिए श्रीदेवी को कास्ट करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी वैसे ये फिल्म नहीं करना चाहती थी लेकिन बाद वो राजी हो गई थीं। मगर बाद में करण ने जान्हवी के साथ धड़क बनाने का फैसला किया।
श्रीदेवी ने देखी धड़क
बोनी कपूर से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात का दुख होता है कि श्रीदेवी अपनी लाडली जान्हवी की पहली फिल्म नहीं देख पाई थीं। तो इस सवाल के जवाब में फिल्म मेकर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उन्होंने धड़क नहीं देखी थी। श्रीदेवी जब जिंदा थी तो हमने धड़क के रश (छोटे-छोटे क्लिप) देखे थे। ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी को बड़े पर्दे पर एक्टिंग करते देखा था।