Best 5 Movies of 1977: बॉलीवुड का 70 का दशक आज भी लोगों को याद आता है. इस दशक में कई शानदार और हिट फिल्में आईं, जो आज भी ऑडियंस को खूब पसंद आती हैं. इनमें से कई फिल्मों के गाने तो आज भी हिट हैं. ये फिल्में यूट्यूब पर मौजूद हैं. आइए जानते हैं 1977 की उन 5 फिल्मों के बारे में जिनकी कहानी आज भी लोगों को याद रहती है. सबसे बड़ी बात है कि इन्हें देखने के लिए आपको किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है.
अमर अकबर एंथोनी (Amar Akbar Anthony)
यह फिल्म मनमोहन देसाई की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक मानी जाती है. अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर की इस तिकड़ी ने ‘खोए-पाए’ के फॉर्मूले को पूरी दुनिया में फेमस कर दिया था. इस फिल्म में तीन भाइयों की कहानी दिखाई गई है, जो बचपन में बिछड़ जाते हैं और अलग-अलग धर्मों में पलते हैं.
धरम वीर (Dharam Veer)
मनमोहन देसाई की ये फिल्म भी काफी जबरदस्त थी. धर्मेंद्र और जितेंद्र की जोड़ी वाली यह फिल्म एक ‘पीरियड ड्रामा’ थी. इस फिल्म में तलवारबाजी, अनोखी वेशभूषा और धर्मेंद्र का ‘शॉर्ट स्कर्ट’ वाला लुक उस समय काफी चर्चाओं में रहा था. बता दें कि फिल्म की कहानी दो राजकुमारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन में बिछड़ जाते हैं. जहां वो दोनों बाद में दोस्त बनकर मिलते हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
चाचा भतीजा (Chacha Bhatija)
धर्मेंद्र और रणधीर कपूर की यह फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई. इसमें आपको कॉमेडी और ड्रामा का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा. मनमोहन देसाई के निर्देशन में बनी ये फिल्म यह साबित करने ने कामयाब रही कि ऑडियंस स्क्रीन पर रिश्तों की बॉन्डिंग देखना पसंद करते हैं. फिल्म के गाने और धर्मेंद्र का देसी अंदाज आज भी लोगों को याद है.
हम किसी से कम नहीं (Hum Kisise Kum Naheen)
नासिर हुसैन के निर्देशन में बनी यह फिल्म भी 1977 में रिलीज हुई और काफी चर्चाओं में रही. यह फिल्म आज भी अपने बेहतरीन संगीत के लिए जानी जाती है. इस फिल्म में ऋषि कपूर, तारिक खान और काजल किरण जैसे किरदारों ने जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को दिल जीत लिया. ‘बचना ए हसीनों’, ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ जैसे गाने आज भी हिट हैं.
परवरिश (Parvarish)
अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की जोड़ी वाली यह फिल्म पुलिस और चोर के बीच की लड़ाई को दिखाती है. जहां फिल्म में दिखाया गया कि कैसे परवरिश का असर इंसान के स्वभाव पर पड़ता है. मनमोहन देसाई ने इस फिल्म में भी अपनी जादुई पकड़ दिखाई और यह फिल्म भी उस साल काफी शानदार रही.