Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। ये शो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और हाल में इस शो का नया एपिसोड टेलिकास्ट हुआ जिसमें मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) शामिल हुए। शो में अरहान खान मां मलाइका अरोड़ा का मजाक उड़ाते हुए नजर आए जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही हैं।
अरहान खान ने कही ये बात
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के इस एपिसोड में एक शानदार टॉप और पैंट पहने नजर आई लेकिन शायद उनकी ये ड्रेस बेटे अरहान को ज्यादा पसंद नहीं आई और उन्होंने मां मलाइका के ड्रेस की तुलना टेबल नैपकीन से कर दी। अरहान खान ने कहा कि, ‘आप अभी जेल के कैदी की तरह दिख रही हो।’ बेटे की इस बात पर मलाइका अरोड़ा कुछ रिएक्ट नहीं कर पाईं, बस हंसती रहीं और फिर दोनों ने शो को आगे बढ़ाते हुए कई सारी बातें की।
यहाँ पढ़िए – Jhoome Jo Pathaan: शाहरुख-दीपिका की फिल्म ‘पठान’ से दूसरे गाने का पोस्टर आउट, दिल चुरा रहा अंदाज
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
अरहान खान (Arhaan Khan) ने शो में काफी सारे बातें की और मासी अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) को अपने करीब बताया। लेकिन मां मलाइका अरोड़ा की इस बात पर फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि ऐसे शो में उन्हें मां मलाइका के लिए ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए थी। आपको बता दें, अरहान खान बाहर विदेश में पढ़ते हैं और वो सिर्फ इस शो के लिए भारत आए। जब अरहान भारत आए थे तब मलाइका और अरबाज खान (Arbaaz Khan) दोनों उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट भी गए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
यहाँ पढ़िए – Jacqueline Fernandez: मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट पहुंची जैकलीन फर्नांडिस, सुकेश चंद्रशेखर से आमना-सामना
इस फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में एंट्री!
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ काफी पॉपुलर हो रहा है। इस शो में अब तक कई स्टार्स आ चुके हैं। ये शो 5 दिसंबर से डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर आ रहा है जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। अरहान खान अपने पिता अरबाज खान (Arbaaz Khan) की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ (Patna Shukla) में उनके साथ काम करते हुए दिखाई देंगे। वहीं अब फैंस अरहान खान को पर्दे पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें