Saturday, 17 January, 2026

---विज्ञापन---

Amitabh Bachchan को है इस बात का पछतावा, बोले- जिंदगी बीत गई लेकिन…

Amitabh Bachchan Regrets: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने नए ब्लॉग में बताया कि उन्हें कुछ बातों का काफी पछतावा है.

Amitabh Bachchan Regrets
Amitabh Bachchan Regrets

Amitabh Bachchan Regrets: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. पिछले 4 दशक से पूरी हिंदी सिनेमा में काम कर रहे अमिताभ बच्चन ने कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है. इसके अलावा अमिताभ ने 4 बार नेशनल अवॉर्ड भी जीता है. इंडस्ट्री के कई यंग एक्टर्स अमिताभ को अपना रोल मॉडल मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने साल फिल्मों में काम करने के बाद भी अमिताभ को कुछ बातों का काफी पछतावा है? इसके बारे में अमिताभ ने अपने नए ब्लॉग में बताया है. चलिए जानते हैं कि उन्होंने इस ब्लॉग में क्या कुछ कहा है.

अमिताभ बच्चन को है पछतावा

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक लंबा और नया ब्लॉग फैंस के साथ शेयर किया है. इसमें उन्होंने इस बात का अफसोस जताया कि समय रहते वो अपने काम से जुड़ी कई बातें नहीं सीख पाए. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘हर दिन कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है. लेकिन अफसोस इस बात का है कि जो कुछ सीखना चाहिए था, वह कई साल पहले ही सीख लिया जाना चाहिए था. ये पछतावा और भी ज्यादा इसलिए है क्योंकि जो अब सीख रहे हैं, वो उस वक्त मौजूद ही नहीं था और अब सीखने की इच्छा, कोशिश और एनर्जी समय और उम्र के साथ कम होती जा रही है.’

यह भी पढ़ें: ‘मैं एक मुस्लिम हूं और रामायण…’ नितेश तिवारी की फिल्म पर एआर रहमान का बयान वायरल, बोले- ‘एक बुरे कर्म से…’

समय बीत चुका…

बीग बी ने आगे लिखा, ‘इनोवेशन और नए सिस्टम की स्पीड इतनी तेज है कि जब तक आप उन्हें सीखना शुरू करते हैं, तब तक समय बीत चुका होता है. अगर आपको कोई काम दिया जिससे आप अनजान हैं या जो उसे पूरा करने के लायक नहीं है, तो कोई बात नहीं, इस बात को एक्सेप्ट करें और फिर उसे किसी एक्सपर्ट को सौंप दें और अपना काम पूरा करवा लें.’

अब राहत मिली…

आखिर में अमिताभ ने लिखा, ‘मेरे समय में अगर आपको काम की जानकारी नहीं होती थी, तो उसका आपको पछतावा होता था कि आप वह काम नहीं कर पाते थे और ना ही किसी से करवा सकते थे. लेकिन अब लोग काम हाथ में लेते हैं और आउटसोर्सिंग के जरिए वह काम किसी एक्सपर्ट से पूरा करवा लेते हैं. वाह, सही शब्द का इस्तेमाल करके कितनी राहत मिली है.’

First published on: Jan 17, 2026 10:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.