Saturday, 31 January, 2026

---विज्ञापन---

Alia Bhatt सोशल मीडिया अकाउंट करना चाहती हैं डिलीट, बताई ये बड़ी वजह

आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि वह सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करना चाहती हैं. हालांकि वह ऐसा नहीं कर पा रही हैं और इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई है.

Alia Bhatt
Alia Bhatt

आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में तमाम शानदार फिल्में दी हैं. वह न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. वह अक्सर ही अपने पति रणबीर कपूर को लेकर भी खबरों में छाई रहती हैं. इन सभी के बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट करने की बात कही है. इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई है.

प्रेग्नेंसी और मदरहुड पर बोलीं आलिया

दरअसल, हाल ही में एस्क्वायर इंडिया के साथ आलिया भट्ट ने अपने मदरहुड और सोशल मीडिया को लेकर बात की. आलिया ने बताया कि प्रेग्नेंसी और राहा के आने के बाद उनकी लाइफ में कैसे बदलाव आया. एक्ट्रेस ने कहा, “यह एक बहुत बड़ा बदलाव है. यह नौ महीनों में होता है. आप अपनी बॉडी और अपने माइंडसेट में बदलाव महसूस करते हैं,लेकिन जब आप अपने बच्चे को लाइफ में आते हुए देखते हैं, तो उस चेंज का स्केल बहुत गहरा होता है कि पहले जैसा बनना लगभग मुश्किल हो जाता है.

सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करना चाहती हैं आलिया

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “कई बार ऐसा होता है जब मैं सुबह उठती हूं, सोचती हूं कि ठीक है. मैं बस अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर देना चाहती हूं और एक ऐसी एक्ट्रेस बनना चाहती हूं जो सिर्फ एक्टिंग करे. मैं इस चीज में बार-बार उलझना नहीं चाहती. मुझे पता है कि इससे उन सभी लोगों से मेरा कॉन्टेक्ट टूट जाएगा, जो शुरुआत से ही मेरे साथ हैं. इसलिए मैं ऐसा चाहकर भी नहीं कर सकती.

इन फिल्मों में नजर आएंगी आलिया

काम को लेकर बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही अपने प्रोडक्शन में बनने वाली रोमांटिक फिल्म डोंट बी शाय का निर्माण करने जा रही हैं. इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगी. जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल दिखाई देंगे. साथ ही वह शरवरी वाघ के साथ फिल्म अल्फा में नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: रानी मुखर्जी की Mardaani 3 ने पहले दिन की कितनी कमाई, बरकरार रहीं सनी देओल के Border 2 की दहाड़

First published on: Jan 31, 2026 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.