अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म धुरंधर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में वह रहमान डकैत के रोल में दिखे और विलेन बनकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. वह इन दिनों विलेन के किरदार में लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. इससे पहले विक्की कौशल की फिल्म छावा में भी वह औरंगजेब के रोल में खूब पसंद आए थे. हालांकि उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है कि वह फिल्म दृश्यम 3 के बाद अब रेस 4 का हिस्सा नहीं बनेंगे.
रेस 4 का हिस्सा नहीं बनेंगे अक्षय खन्ना
दरअसल, हाल ही में अक्षय खन्ना को लेकर प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने कंफर्म किया है कि वह रेस 4 में नहीं लौट रहे हैं. इस बात से यह साफ जाहिर हो गया है कि वह इस पॉपुलर फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं बनेंगे. प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, “नहीं हमने अक्षय खन्ना को अप्रोच नहीं किया है. इसमें कोई स्कोप नहीं था. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने उन्हें दोबारा लाने के बारे में सोचा है, तो रमेश ने कहा, “उन्हें लाने का कोई विचार नहीं है. उनके किरदार का पहले पार्ट में एक्सीडेंट हो जाता है और उनका ट्रैक वहीं खत्म हो जाता है और वही रहेगा.
रेस 4 की स्टारकास्ट अभी नहीं हुई फाइनल
इस दौरान रमेश तौरानी से फिल्म की कास्ट के बारे में भी पूछा गया. साथ ही ये भी पूछा गया कि सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे. इसपर प्रोड्यूसर ने कहा, “अभी तक कास्ट फाइनल नहीं की गई है. स्क्रिप्ट पर काम जारी है. बता दें कि इससे पहले खबरें आई थी कि हर्षवर्धन राणे और रकुल प्रीत फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि मेकर्स ने इसको लेकर कुछ भी ऑफिशियल तौर पर नहीं कहा है.
रेस के आ चुके हैं तीन पार्ट्स
बता दें कि रेस के अभी तक तीन पार्ट्स आ चुके हैं.जिसमें से पहला पार्ट साल 2008 में आया था और दूसरा पार्ट 2013 में. फिल्म के दोनों ही पार्ट हिट रहे थे. रेस 3 2018 में रिलीज हुई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई थी. वहीं, अब इसके चौथे पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें- AR Rahman के बयान के बाद Paresh Rawal ने बरसाया प्यार, एक्स पोस्ट देख भड़के यूजर्स ने जमकर लगाई क्लास