Wednesday, 18 December, 2024

---विज्ञापन---

Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार के फैन को बॉडीगार्ड ने मारा धक्का, फिर जो एक्टर ने किया…देखें

Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री का खिलाड़ी कहा जाता है। एक्टर जल्द ही फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आने वाले हैं। इस मूवी से एक के बाद एक बेहतरीन गाने रिलीज हो रहे हैं। अक्षय ने भी फिल्म के प्रमोशन में जी-जान लगा दी है। इसी को लेकर एक्टर बीते दिन एक प्रमोशनल […]

Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार के फैन को बॉडीगार्ड ने मारा धक्का, फिर जो एक्टर ने किया...देखें
Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार के फैन को बॉडीगार्ड ने मारा धक्का, फिर जो एक्टर ने किया...देखें

Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री का खिलाड़ी कहा जाता है। एक्टर जल्द ही फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आने वाले हैं। इस मूवी से एक के बाद एक बेहतरीन गाने रिलीज हो रहे हैं। अक्षय ने भी फिल्म के प्रमोशन में जी-जान लगा दी है। इसी को लेकर एक्टर बीते दिन एक प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा बने। इस दौरान उनसे मिलने आए एक फैन को अक्षय के बॉडीगार्ड ने धक्का दे दिया और वो जमीन पर गिर गए। फिर जो अक्षय ने किया वो देखते ही बन रहा है।

अक्षय कुमार की दरियादिली का वीडियो वायरल (Akshay Kumar Video)

अक्षय कुमार का एक वायरल वीडियो (Akshay Kumar Video) ट्विटर पर छाया हुआ है। इस क्लिप में खिलाड़ी कुमार बाउंड्री के पीछे खड़े अपने फैंस से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। हालांकि इसी बीच उनका एक फैन बाउंड्री के इस ओर आ जाता है। ये देख अक्षय का बॉडीगार्ड शख्स को जोर का धक्का मार देता है और वो सीधा जमीन पर जा गिरता है। ये देख एक्टर, गार्ड को डांटते हैं और शख्स को उठाकर सीधा गले लगा लेते हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के इस जेस्चर ने फैंस का दिल जीत लिया है।

Akshay Kumar की क्लिप पर फैंस का रिएक्शन 

अक्षय कुमार के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है,’गार्ड पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी कर रहा था…गार्ड्स को सलाम…यह अविश्वसनीय है कि कैसे अक्षय सर ने फैन को गले लगाकर अच्छा महसूस कराया।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी एक्टर की दरियादिली के मुरीद हो गए हैं।

Selfiee की रिलीज डेट 

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) की रिलीज की बात करें तो, ये 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस मूवी के साथ पहली बार दोनों स्टार्स को एक साथ स्क्रीन साझा करते देखा जाएगा। ‘सेल्फी’ मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है। इसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया है।

First published on: Feb 20, 2023 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.