Tina Datta Birthday: टीवी इंडस्ट्री की फेमस बहू टीना दत्ता आज अपना 32वां नज्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 27 November 1991 को कोलकाता में हुआ था। टीना दत्ता ने टीवी सीरियल ‘उतरन’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई। वहीं आज एक्ट्रेस आलीशान जिंदगी जी रही हैं। एक समय ऐसा भी था जब एक्ट्रेस घरेलु हिंसा का शिकार हुईं थी। तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
यह भी पढ़ें : OTT पर देखने के लिए कुछ नहीं मिल रहा तो, इन 5 हिट Movies को जरूर देखें, बन जाएगा दिन
पांच साल की उम्र में की थी करियर शुरुआत (Tina Datta Birthday)
बता दें टीना दत्ता बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं। टीना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सिर्फ पांच साल की उम्र में बंगाली टीवी सीरियल्स से की थी। वह बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस कई बंगाली फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आई हैं। उन्होंने ‘पिता मातार संतान’, ‘दस नंबर बारी’, ‘सागरकन्या’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है।
‘उतरन’ सिरियल से मिली पहचान
टीना ने कई सारे सीरियल्स में काम किया लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान मिली टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘उतरन’ के जरिए मिली। इस शो में उन्होंने ‘इच्छा’ का रोल निभाकर सभी का दिल जीत लिया था। ‘उतरन’ के अलावा टीना ने ‘डायन’, ‘बेइंतहां’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘कॉमेडी क्लासेस’, ‘कॉमेडी नाइट्स’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे शोज में भी काम किया है।
घरेलू हिंसा का हुई थी शिकार
वहीं टीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह पांच साल तक एक रिलेशनशिप में थी। उस लड़के से वह बहुत ज्यादा प्यार करती थी। हालांकि जैसे-जैसे साल बीते उन्हें रिलेशनशिप में घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा।
हालांकि कभी भी उन्होंने आवाज नहीं उठाई, क्योंकि वह उससे प्यार करती थी।
बोल्ड फोटोशूट की वजह से हुआ था बवाल
टीना दत्ता अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती थी। साल 2017 में एक्ट्रेस के एक फोटोशूट खूब बवाल मचा था। इस फोटो में उनके साथ नजर आ रहे मॉडल अंकित भाटिया न्यूड थे जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था।