बॉलीवुड में हीरो के जितने चर्चे होते हैं उतने ही मूवी के विलेन के भी चर्चे रहते हैं। वहीं हिंदी सिनेमा में कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने विलेन बनकर लोगों के दिल में जगह बनाई। आज हम नए दौर के खलनायक की बात करने जा रहे हैं। जिनका सफर टीवी के रियलिटी शो में डांस करने से हुआ था। टीवी के स्टार बनने के बाद आज उन्होंने बॉलीवुड में एक खूंखार विलेन की इमेज बना ली है। ये सितारा हर हफ्ते ‘एनिमल’ मूवी के विलेन से एक्टिंग क्लास लेता है। जी हां हम बात कर रहे हैं राघव जुयाल (Raghav Juyal Birthday) की। आज यानी 10 जुलाई को वो अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो चलिए इस खास मौके पर हम आपको उनके जीवन की कुछ खास बातों से रूबरू कराते हैं।
यह भी पढ़ें: 29 सेलेब्स पर ED ने क्यों कसा शिकंजा? जानें Rana Naidu फेम स्टार समेत और कौन-कौन लिस्ट में शामिल
टीवी से शुरू हुआ करियर
उत्तराखंड के देहरादून में पले बढ़े राघव जुयाल ने अपने करियर की शुरुआत डांसर के रूप में की थी। टीवी के रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में बतौर कंटेस्टेंट के रूप में उन्होंने पहली बार टीवी पर जगह बनाई थी। शो में वो ‘क्रोकरोज’ के नाम से मशहूर हो गए थे। उनका स्लो मोशन डांस काफी मशहूर हुआ था। इसके बाद उन्होंने अवॉर्ड शो और डांसिंग शो में एंकरिंग कर लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद राघव ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई।
इन मूवीज से मिली पहचान
राघव ने साल 2014 में आई ‘सोनाली केबल’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। हालांकि 2015 में आई म्यूजिकल डांस मूवी ABCD ने उनका करियर बना दिया। इस मूवी से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। इसके बाद राघव ने फिल्मों में अपना काम जारी रखा और ‘स्ट्रीट डांसर 3D’, ‘नवाबजादे’, ‘बहुत हुआ सम्मान’, ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘किल’ और ‘युध्रा’ जैसी मूवीज में दमखम दिखाया।
कैसे बनी विलेन की इमेज?
‘किल’ मूवी ने उनकी पूरी इमेज पलकटकर रख दी। इसमें उन्होंने एक खूंखार और सिरफिरे विलेन का किरदार निभाकर फैंस के दिल में जगह बना ली। इस किरदार में राघव की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। वहीं इसके बाद ‘युध्रा’ में भी राघव ने विलेन का ही किरदार निभाया। बता दें राघव हर हफ्ते अपनी एक्टिंग स्किल्स को बढ़ाने के लिए ‘एनिमल’ मूवी के विलेन और एक्टिंग कोच सौरभ सचदेवा से एक्टिंग क्लास लेते हैं। उन्हीं की क्लास से आज राघव की गिनती नए दौर के खलनायक के रूप में होती है।
यह भी पढ़ें: Kannappa में क्या Akshay Kumar ने पढ़कर बोले डायलॉग? एक्टर का वायरल वीडियो देख भड़के यूजर्स