Saturday, 28 December, 2024

---विज्ञापन---

Prem Nath Birth Anniversary: धर्म बना प्यार के बीच की दीवार, अधूरी रह गई Prem Nath मधुबाला की प्रेम कहानी!

Birth Anniversary Prem Nath: प्रेम नाथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में गिने जाते हैं, जिनकी आज बर्थ एनिवर्सरी है।

Birth Anniversary Prem Nath, Prem Nath, Bollywood

Birth Anniversary Prem Nath: 70-80 के दशक के दिग्गज कलाकार प्रेम नाथ (Prem Nath) की आज बर्थ एनिवर्सरी है। एक्टर ने अपने दम पर फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग जगह बनाई। दमदार आवाज, कमाल की पर्सनैलिटी और एक्टिंग ऐसी जो कर दे हैरान। ऐसे कलाकार ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक नहीं बल्कि कई हिट फिल्में दी। कहा जाता है कि इंडस्ट्री की सबसे हसीन एक्ट्रेस मानी जाने वाली मधुबाला (Madhubala) भी उनके प्यार में पागल थीं। लेकिन धर्म की दीवार दोनों के प्यार के आड़े आई और वो एक न हो सके। आज प्रेम नाथ की बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं कुछ ऐसे ही किस्से।

यह भी पढ़ें: Sunny Hinduja ने माना, ‘The Railway Man’ में ‘पत्रकार’ का किरदार निभाना भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण…

पाकिस्तान से आए थे प्रेम नाथ  (Birth Anniversary Prem Nath)

21 नवंबर साल 1926 को जन्मे प्रेम नाथ का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। बटवारे के बाद प्रेम का परिवार मध्य प्रदेश के जबलपुर में आ गया। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की ओर कदम बढ़ाया और अपने इस हुनर और शानदार पर्सनैलिटी से लोगों के दिलों पर राज किया। अपना एक्टिंग का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने 50 के दशक में मुंबई की ओर रुख किया।

Prem Nath Birth Anniversary

इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू

प्रेम नाथ की एक्टिंग का लोग लोहा मानते हैं। अपनी कड़क आवाज से हड़कंप मचा देने वाले एक्टर की एक्टिंग में इतना दम था कि उनकी अधिकतर फिल्में हिट होती थी। एक्टर ने साल 1984 में फिल्म ‘अजीत’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दी और पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Prem Nath Birth Anniversary

मधुबाला और प्रेम नाथ का अफेयर

प्रेम नाथ का फिल्मी करियर बेशक हिट रहा लेकिन उनका लव रिलेशन फ्लॉप रहा। दरअसर प्रेम ने मधुबाला के साथ ‘बादल’, ‘आराम’ और ‘साकी’ जैसी फिल्मों में काम किया। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया। दरअसल उसी दौरान मधुबाला का दिल टूटा था, वो शम्मी कपूर से ब्रेकअप के बाद अकेली सी पड़ गई थी। ऐसे में प्रेम का साथ उन्हें पसंद आया। खबरों के अनुसार दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे।

Prem Nath Birth Anniversary

धर्म बना दीवार   (Birth Anniversary Prem Nath)

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मधुबाला मुस्लिम और पठान परिवार से ताल्लुक रखती थीं। वहीं प्रेम नाथ हिंदू थे। इसी वजह से प्रेम और मधु के प्यार के बीच धर्म की दीवार आ गई। मधुबाला ने प्रेमनाथ के सामने धर्म बदलने की शर्त रखी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, और दोनों का प्यार का रिश्ता धर्म की बलि चढ़ गया।

First published on: Nov 21, 2023 07:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.