Neha Kakkar Birthday Special: नेहा कक्कड़ आज इंडस्ट्री के जाना-माना नाम हैं। उनके गाने पार्टियों की जान होते हैं। नेहा ने उन कलाकारों में शामिल हैं जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है। बॉलीवुड में उनके गानों की बहुत अहमियत है। कभी जगराते में भजन गाने वाली नेहा आज के समय में करोड़ों की मालकिन हैं। सिंगर आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बताते हैं। तो चलिए जानते हैं नेहा कक्कड़ कितनी करोड़ की मालकिन हैं? साथ ही उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें भी जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Exclusive: Housefull 5 पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने छापेगी नोट? क्या बोले ट्रेड एक्सपर्ट?
रियलिटी शो से चमकी किस्मत
नेहा कक्कड़ ने छोटी उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। वो पहले जगराते में अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ भजन गाती थीं। इसके बाद वो सिंगिंग में हाथ आजमाने के लिए दिल्ली आ गईं। साल 2005 में उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में भाग लिया। इस शो को जीतने के बाद उनकी किस्मत ही चमक गई और उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नई पहचान मिली।
सिंगर की नेटवर्थ कितनी?
साल 2012 में ‘कॉकटेल’ मूवी के ‘सेकंड हैंड जवानी’ गाने के लिए उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली थी। इसमें उन्होंने प्रीतम के साथ काम किया था। इसके बाद सनी-सनी और लंदन ठुमकदा जैसे कई पार्टी सॉन्ग्स देकर वो छा गईं। सिंगर की संपत्ति की बात करें तो न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 104 करोड़ है। सिंगर प्लेबैक सिंगिंग, रियलिटी शो जज, लाइव परफॉरमेंस और सोशल मीडिया से कमाई करती हैं।
लग्जरी गाड़ियों की हैं शौकीन
वहीं सिंगर लग्जरी गाड़ियों की भी शौकीन हैं। उनके पास कई महंगी गाड़ियां हैं। इनमें मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350, ऑडी क्यू7 और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी कारें शामिल हैं। वहीं मुंबई में नेहा का 1.2 करोड़ का आलीशान बंगला भी है। इसके साथ-साथ उत्तराखंड में भी उनका एक शानदार घर है। वहीं नेहा का भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ भी इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं। साल 2020 में नेहा ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी। उनकी शादी ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Muzammil Ibrahim? जिन्होंने Deepika Padukone को 2 साल डेट करने का किया दावा