Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Himansh Kohli Birthday: फिल्म नहीं बल्कि नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप कर हिमांश कोहली हो गए थे फेमस

Himansh Kohli Birthday: अपनी पहली फिल्म यारियां से फेम पाने वाले हिमांश कोहली आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपनी पर्सनालिटी से सभी का ध्यान खींचने वाले हिमांश कोहली को लेकर कहा जाता है कि जितना फेम उन्होंने अपने काम से नहीं कमाया उतना उन्हें सिंगर नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बाद मिल […]

Himansh Kohli Birthday
Himansh Kohli Birthday

Himansh Kohli Birthday: अपनी पहली फिल्म यारियां से फेम पाने वाले हिमांश कोहली आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपनी पर्सनालिटी से सभी का ध्यान खींचने वाले हिमांश कोहली को लेकर कहा जाता है कि जितना फेम उन्होंने अपने काम से नहीं कमाया उतना उन्हें सिंगर नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बाद मिल गया था। आज भी लोग हिमांश कोहली का नाम आते ही नेहा कक्कड़ का जिक्र जरूर छेड़ देते हैं।

दिल्ली में जन्में हिमांश कोहली (Himansh Kohli Birthday)

बात करें शुरुआती दिनों की हिमांश कोहली का जन्म 3 नवंबर 1989 को दिल्ली में हुआ। फिल्मों से पहले टीवी और टीवी से पहले वे रेडियो जॉकी हुआ करते थे। इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख करते हुए शो हम से है लाइफ में एंट्री की और छा गए। इसके बाद वो सीधे यारियां में नजर आए जो 2014 में रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़ेंः फिनाले तक पहुंचने के लिए विक्की जैन ने नील भट्ट को बनाया था मोहरा! बिग बॉस ने खोली पोल

 

इन फिल्मों में आए नजर

इसके बाद उन्हें स्वीटी वेड्स एनआरआई, रांची एक्सप्रेस और दिल जो न कह सके में नजर आए जैसी फिल्मों में देखा गया लेकिन वहां बात नहीं बनी और एक्टर की सारी फिल्में फ्लॉप हो गई। कुल मिलाकर वो नेहा कक्कड़ ही थीं जिनके प्यार में पड़कर हिमांश कोहली को सब जानने लगे। पहले दोनों का रिलेशनशिप फिर दोनों का ब्रेकअप खूब सुर्खियां बटोरता नजर आया था।

ये भी पढ़ेंः फिनाले तक पहुंचने के लिए विक्की जैन ने नील भट्ट को बनाया था मोहरा! बिग बॉस ने खोली पोल

खूब हुए थे ट्रोल

ब्रेकअप के दौरान नेहा कक्कड़ ने हिमांश कोहली पर कई आरोप भी लगाए। यहां तक की वो हिमांश कोहली को याद कर रियालिटी शो में फूट-फूटकर रोने भी लगी थीं जिसके चलते एक्टर को खूब ट्रोल किया गया लेकिन एक्टर ने इसे बड़ी ही सादगी से हैंडल किया।

First published on: Nov 03, 2023 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.