---विज्ञापन---

हरिहरन के टॉप 5 गानों के कुछ अनसुने किस्से, जो सिंगर ने इंटव्यू में खुद किए थे रिवील

सिंगर हरिहरन आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए आपको उनकी टॉप 5 गानों से जुड़े अनसुने किस्से बताते हैं। जो उन्होंने खुद रिवील किए थे।

(सुभाष के झा): हरिहरन बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर्स में से एक हैं। फिल्म इंडस्ट्री को उन्होंने कई बेहतरीन गाने दिए हैं। उनकी आवाज का तो हर कोई कायल है लेकिन उनके फेमस गाने के पीछे भी कुछ दिलचस्प किस्से छुपे हैं। इन किस्सों से बेहद कम लोग ही वाकिफ होंगे। सिंगर ने इस अनसुने किस्सों को एक इंटरव्यू में खुद रिवील किया था। आज सिंगर अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनके अनसुने किस्सों के बारे में बताते हैं। चलिए जानते हैं आखिर वो किस्से कौन-कौन से हैं और किससे जुड़े हैं?

यह भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म का प्रमोशन क्यों नहीं करते स्टार्स? भाईजान ने खुद दे डाला जवाब

1- सिंगर ने ‘गमन’ मूवी के ‘अजीब स्नेह मुझ पर’ गाने से इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी। इससे जुड़ा किस्सा भी सिंगर ने शेयर किया। हरिहरन ने इससे जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि जयदेव जी ने मुझे इस गाने से इंडस्ट्री में पहला ब्रेक दिया था। हमारी पहली मुलाकात सिंगार संसद समारोह में हुई थी। उस दौरान वो जजेस में से एक थे और वो एक नई आवाज को ढूंढ रहे थे और इसके बाद उन्होंने मुझे इस गाने का ऑफर दिया। ये मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। निर्माता विलास सावंत और गीतकार शहरयार दोनों को ही मेरी आवाज पसंद आई थी।

2- हरिहरन ‘बॉर्डर’ मूवी के ‘मेरे दुश्मन मेरे भाई’ गाने में भी अपनी आवाज दे चुके हैं। ये गाना भारत और पाकिस्तान पर बेस्ड है। इस गाने में जावेद अख्तर के बोल, अन्नू मलिक का संगीत और हरिहरन की आवाज ने अपना जादू बिखेरा था। सिगंर ने कहा था कि ये गाना उस समय आया था जब दोनों देश के बीच जंग छिड़ी हुई थी। इस गाने से विवेक और सौहार्द की अपील की गई थी।

3- हरिहरन ने ‘माचिस’ मूवी के ‘छोड़ आए हम गलियां’ का रिकॉर्डिंग का किस्सा भी शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि जब वो स्टूडियो गए थे तो उस दौरान विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज और गुलजार वहां मौजूद थे। साथ ही माइक पर मेरे साथ केके और सुरेश वाडकर मौजूद थे। ये वाकई जादुई था। ये गाना मेरे और केके के लिए सिग्नेचर ट्यून बन गया था। उन्होंने बताया कि बहुत कम लोग जानते हैं कि केके और मैं एक और गाना साथ गा चुके हैं। ये एक कॉमेडी गाना तो जो कभी रिलीज ही नहीं हुआ। केके और मुझे इस गाने में खूब मजा आया था। काश लोग हमे सुन पाते।

4- सिंगर ने देशभक्ति से भरा ‘भारत हमको जान से प्यारा है’ गाना भी बड़ी खूबसूरती से गाया है। ये गाना ‘रोजा’ मूवी का था। ये एक सच्चा क्लासिक सॉन्ग है। ये एक बेहतर कला का प्रदर्शन है। आज भी ये लोगों के फेवरेट सॉन्ग में से एक हैं। देशभक्ति का प्रदर्शन करके पद्मश्री जीतने का बेहतरीन प्रयास था।

5- हरिहरन देशभक्ति गानों से लेकर हमें रोमांटिक गाने भी दे चुके हैं। उन्होंने ‘खामोशी द म्यूजिकल’ मूवी का ‘बाहों के दरमियान’ बखूबी गाया है। ये एक खूबसूरत गाना है। इस गाने का मतलब भी हरिहरन बता चुके हैं। उनका मानना है कि ये गाना प्यार का समां बांधता है और माहौल को गुलाबी और दिलकश कर देता है। इस गाने में सिंगर की आवाज हमारा ध्यान बिल्कुल भी भटकने नहीं देती।

यह भी पढ़ें: इन 5 बॉलीवुड फिल्मों के रिलीज से पहले ही लीक हो गए सीन्स, ‘आशिकी 3’ में हिंसक दिखें कार्तिक आर्यन

First published on: Apr 03, 2025 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.