बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं जो एक-दूसरे को एक्टिंग की बाहर की दुनिया से ही जानते हैं। कुछ कॉलेज में दोस्त रहे तो कुछ नाटक मंच पर मिले और आज भी वो इंडस्ट्री में स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं। आज हम जिस जोड़ी की बात करने जा रहे हैं वो शबाना आजमी और फारूक शेख हैं। फारूक शेख की आज बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने फारूक शेख को याद करते हुए उनसे जुड़ी कुछ यादें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने कॉलेज से लेकर नाटक मंच के कुछ अनसुने किस्से शेयर किए हैं। आइए आपको भी बताते हैं हम किन किस्सों के बारे में बात कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद दोबारा प्यार के लिए रेडी नताशा, कहा- ‘जिंदगी हमेशा प्लान…’
फारूक से शबाना का मजबूत कनेक्शन
शबाना आजमी ने बताया कि फारूक से उनका कनेक्शन काफी भावुक और स्ट्रॉन्ग रहा है। उन्होंने बताया कि हम एक्टिंग में आने से पहले अच्छे दोस्त थे। सेंट जेवियर्स कॉलेज में हमने साथ में एक नाटक बनाया जिसमें हमें बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर इंटर-कॉलेज नाटक प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की थी। इसमें हमने 150 की राशि जीती थी। शो के बाद फारूक मुझे एक टैक्सी में घर छोड़ते थे। उस समय हमें ऐसा लगता था कि हमने दुनिया जीत ली है।
22 साल एक नाटक में किया काम
बता दें शबाना और फारूक ने 22 तक एक साथ नाटक करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। एक्ट्रेस ने बताया कि हमने फिरोज अब्बास खान के डायरेक्शन में बने तुम्हारी अमृता में 22 साल तक काम किया था। ये एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड था। आज भी लोग मेरे पास आकर बोलते हैं कि ये नाटक उनके लिए कितना खास था और इससे कितनी यादें जुड़ी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि साल 2013 में मैंने उनसे कहा था कि इस नाटक को बंद करने की इच्छा जताई थी। हालांकि इस पर फारूक ने इस इच्छा को मना कर दिया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि हम इसे अगले 21 साल तक भी कर सकते हैं।
कॉलेज में मशहूर थे फारूक
एक्ट्रेस ने आगे उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वो सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर नहीं थे बल्कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का था। वो काफी हाजिर जवाब भी थे। एक्ट्रेस ने फारूक के साथ अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया। उन्होंने बताया कि साल 1968 में मेरी और उनकी पहली मुलाकात थी। मैं उनके साथ कॉलेज में थी और वो कॉलेज में सबसे मशहूर थे। वो हमेशा बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतते थे। वहीं स्टूडेंट्स उनसे एग्जाम टिप्स भी लेते थे। वो एक स्टार थे।
इंडस्ट्री में कैसे मिली पहचान?
शबाना ने आगे बताया कि जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की तो मैं चाहती थी कि फारूक भी मेरे साथ ही आएं, लेकिन उस समय उन्होंने मना कर दिया था। इसके पीछे का कारण ये था कि उनके पिता चाहते थे कि वो उनकी तरह ही वकील बनें। हालांकि फारूक ने बाद में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और उन्होंने एम एस सत्यु की ‘गरम हवा’ में किया और इसके बाद वो एक एक्टर बन गए। एक्ट्रेस ने बताया कि जब भी मैं परेशान होती थी तो मैं फारूक से बात करती थी और सब अपने आप ही ठीक हो जाता है।
इन मूवीज में आखिरी बार आए थे नजर
बता दें फारूक अपने जमाने के काफी बेहतरीन एक्टर की लिस्ट में शामिल थे। वो रणबीर कपूर की मूवी ‘ये जवानी है दीवानी’ में भी काम कर चुके हैं। मूवी में उन्होंने रणबीर के फादर का किरदार निभाया था। वहीं उन्हें काफी पसंद भी किया गया था। इसी साल उनकी ‘क्लब 60’ मूवी भी रिलीज हुई थी और ये इंडस्ट्री में उनकी आखिरी मूवी थी। 28 दिसंबर साल 2013 में एक्टर ने अंतिम सांस ली थी।
यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna के बोल्ड लुक्स से नहीं हटेगी नजर, देखें एक्ट्रेस की ग्लैमरस तस्वीरें