Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

कभी बोनी को राखी बांधती थी श्रीदेवी, ऐसे शुरू हुई प्यार की दास्तान, मिल गया ‘घर तोड़ने वाली’ का टैग

Boney Kapoor Birthday: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज प्रोड्यूसर की लिस्ट में शुमार बोनी कपूर (Boney Kapoor) का आज बर्थडे है। बोनी ने इंडस्ट्री को एक नहीं बल्कि कई शानदार फिल्में दी हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। बोनी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां 80 के दशक […]

Boney Kapoor Birthday, Boney Kapoor

Boney Kapoor Birthday: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज प्रोड्यूसर की लिस्ट में शुमार बोनी कपूर (Boney Kapoor) का आज बर्थडे है। बोनी ने इंडस्ट्री को एक नहीं बल्कि कई शानदार फिल्में दी हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। बोनी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां 80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस श्रीदेवी संग अपने लव रिलेशन को लेकर बटोरी। हालांकि वो पहले से शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता भी। ऐसे में इस नए रिश्ते के सामने आने के बाद वो इस कदर चर्चाओं में आए कि सभी की जुबां पर सिर्फ बोनी कपूर का ही नाम था। आइए आज प्रोड्यूसर के बर्थडे के मौके पर जानते हैं कुछ खास बातें।

यह भी पढ़ें: जिस क्रैश डाइट ने ले ली श्रीदेवी की जान उसके नुकसान जान आप भी रह जाएंगे हैरान

दोस्त के घर में ही डाला डाका  (Boney Kapoor Birthday)

खबरों के अनुसार बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर और श्रीदेवी आपस में अच्छी दोस्त थीं। दोनों की दोस्ती इस हद तक थी कि, मोना ने श्री को अपने घर में रहने की परमिशन भी दे दी थी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि एक दिन ये घर श्रीदेवी का ही हो जाएगा। हालांकि कहा जाता है कि उस टाइम श्रीदेवी मिथुन चक्रवर्ती संग रिलेशन में थी, और मिथुन के शक को दूर करने के लिए उन्होंने बोनी को राखी भी बांधी थी।

श्रीदेवी पर आ गया था बोनी का दिल

बोनी कपूर हालांकि पहले से शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता भी थे। लेकिन फिल्म ‘सोलहवां सावन’ के दौरान जब उन्होंने श्रीदेवी को देखा तो उनसे प्यार कर बैठे। हालांकि ये एकतरफा प्यार था। इसी के चलते वो श्रीदेवी के पास फिल्म मिस्टर इंडिया का रोल लेकर गए।

लेकिन उन्होंने मना कर दिया तो वो श्री की मां के पास गए, जिसके लिए उन्होंने एक्स्ट्रा फीस की मांग की। अब दिल की बात थी तो वो कैसे मना करते और हां कर दी।

‘घर तोड़ने वाली’ महिला का मिला टैग  (Boney Kapoor Birthday)

बोनी कपूर ने जब अपनी वाइफ मोना कपूर को अपने और श्री के रिश्ते के बारे में बताया तो उनके पैरों तले जमीं खिसक गई। दरअसल मोना श्री को अपनी बेस्ट फ्रेंड मानती थीं। लेकिन जब बोनी ने उन्हें बताया कि श्री देवी से वो शादी करना चाहते हैं और वो प्रेग्नेंट है तो मोना का दिल टूट गया।

ऐसे में उस वक्त लोगों ने उन्हें ‘घर तोड़ने वाली’ का टैग भी दे दिया। दोनों ने साल 1996 में मंदिर में शादी कर ली, जिसके कुछ ही महीनों बाद जाह्नवी कपूर का जन्म हुआ।

First published on: Nov 11, 2023 08:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.