TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

कभी तंगी में बीता बचपन, आज ‘कॉमेडी क्वीन’ बनकर बटोर रहीं दौलत-शोहरत; पहचाना कौन?

Bharti Singh Birthday Special: टीवी की कॉमेडी क्वीन ने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल झेली हैं। उनका बचपन तंगी में बीता है। वहीं आज उनके पास नेम और फेम दोनों ही हैं। आइए आपको उनके जीवन से जुड़ी बातों के बारे में बताते हैं।

Photo Credit- Instagram

Bharti Singh Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स रहे हैं जिन्होंने अपनी पास्ट लाइफ में तंगी से भरा बचपन जिया है। आज अपनी मेहनत के दम पर ये सितारे टीवी और बड़े पर्दे पर छाए हुए हैं। करोड़ों लोगों के दिलों पर ये सितारे अपने हुनर की छाप छोड़ चुके हैं। आज हम ऐसी ही एक टीवी स्टार की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने बचपन में बदहाली देखी लेकिन आज उन्हें कॉमेडी क्वीन के नाम से जाना जाता है। जी हां हम बात कर रहे हैं अपने ह्यूमर से ऑडियंस को हंसाने वाली भारती सिंह की। कल यानी 3 जुलाई को कॉमेडियन अपना 41वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। आइए इस खास मौके पर हम आपको उनकी लाइफ के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘माई नेम इज नॉट खान…’ Ram Kapoor ने Farah Khan को क्यों कही ये बात? वायरल हो रहा वीडियो

छोटी उम्र में सिर से उठा पिता का साया

भारती सिंह के पास आज नाम, दौलत और शोहरत सब कुछ है, लेकिन एक समय था जब वो नमक रोटी खाकर गुजारा किया करती थीं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी स्ट्रगल लाइफ को लेकर बातचीत करती रहती हैं। जब भारती 2 साल की थीं तब उनके पिता की डेथ हो गई थी। इसके बाद उनकी मां ने घर की जिम्मेदारियां संभाल ली थीं।

बचपन में झेला तंगी का दर्द

भारती ने हाल ही में नीना गुप्ता का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने अपनी स्ट्रगल लाइफ के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया कि पिता के गुजरने के बाद उनके भाई और बहन ने पढ़ाई छोड़ दी थी और वो उनकी मां के साथ फैक्ट्री में काम करने लगे थे। कॉमेडियन ने आगे बताया कि एक समय था जब हम बासी खाना खाकर गुजारा करते थे। इन सबसे उभरने के बाद आज भारती सिंह कॉमेडी क्वीन हैं।

कैसे बनीं कॉमेडी क्वीन?

कॉमेडियन अपनी सक्सेस का श्रेय कपिल शर्मा और सुदेश लहरी को देती हैं। भारती ने बताया था कि कपिल शर्मा और सुदेश लहरी ने उन्हें स्टैंड अप कॉमेडी करने के लिए प्रेरित किया था। इसके बाद तो जगजाहिर है कि भारती एक साधारण लड़ी से कॉमेडी क्वीन बन गईं। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर ही नहीं देखा। साल 2017 में भारती ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया से शादी की। वहीं अब दोनों एक बेटे लक्ष्य के पैरेंट्स हैं।

भारती सिंह की नेटवर्थ

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार भारती सिंह की नेटवर्थ 23 करोड़ है। उनकी साल भर की इनकम 3 करोड़ है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती सिंह एक शो होस्ट करने के लिए 6-7 लाख रुपये चार्ज करती हैं। वहीं भारती सिंह यूट्यूब से भी कमाई करती हैं। वो अक्सर अपने चैनल पर व्लॉग शेयर करती रहती हैं। साथ ही उनका एक और चैनल है जिस पर वो अपने पति हर्ष के साथ सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं।

यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala की मौत पर क्या बोले ‘कांटा लगा’ म्यूजिक डायरेक्टर? 3 दिन पुराना इमोशनल पोस्ट भी वायरल

First published on: Jul 02, 2025 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.