Salman Khan Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। वीकेंड का वार में सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे। वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है इसमें सलमान खान ने 4 कंटेस्टेंट्स को एक्सपोज किया है। भाईजान ने एक कंटेस्टेंट के तो प्यार का पर्दाफाश तक कर दिया। सलमान खान अविनाश और कशिश के मुद्दे से लेकर करण और सारा की लड़ाई तक के मुद्दों को उठाते नजर आए। आइए आपको भी बताते हैं भाईजान ने किस-किस सदस्य को एक्सपोज किया है?
कशिश कपूर
बीते दिनों शो में कशिश और अविनाश के बीच बहस देखने को मिली। सलमान खान ने ये मुद्दा वीकेंड का वार में उठाया। वहीं भाईजान ने कशिश को एक्सपोज कर दिया। उन्होंने कहा कि जब आप किसी से फ्लर्ट करती हो तो वो सही है लेकिन सामने वाला अगर कुछ बोल दे तो वो गलत है। साथ ही कहा कि अविनाश से र्फ्लटिंग पहले आपने शुरू की थी।
यह भी पढ़ें: ईशा सिंह का बॉयफ्रेंड शालीन के साथ वीडियो वायरल, सलमान खान ने किया था EXPOSE
ईशा सिंह
सलमान खान ईशा के रिलेशनशिप पर भी सवाल करते दिखे। सलमान ने कहा कि ईशा आपने शिल्पा को कहा था कि बाहर आपका बॉयफ्रेंड है। इस पर ईशा इनकार कर देती है। वहीं सलमान कहते हैं कि बॉयफ्रेंड नहीं तो क्लॉज फ्रेंड होगा। इस पर ईशा शर्म से लाल हो जाती हैं। वहीं इशारों-इशारों में सलमान खान ने बता दिया कि ईशा का बाहर बॉयफ्रेंड है और वो और कोई नहीं बल्कि शालीन भनोट हैं। हालांकि इस पर ईशा ने अभी तक कोई हामी नहीं भरी है।
#BiggBoss18 Tomorrow pic.twitter.com/AgARjL4Enc
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 27, 2024
सारा अरफीन खान
सारा अरफीन खान बिग बॉस के घर से एविक्ट हो गई हैं। वीकेंड का वार में सलमान ने सारा को भी एक्सपोज किया। उन्होंने कहा कि सारा जब भी नॉमिनेट होती हैं तो वो ड्रामा करती हैं। सारा की एग्रेसिव साइड तब ही बाहर आती है जब वो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होती थीं।
अविनाश मिश्रा
सलमान खान ने अविनाश मिश्रा को खिलौना तक कह दिया। सलमान ने ईशा को कहा कि अविनाश उनके लिए खिलौना बन गया है जब मर्जी चाभी लगाओ वो आपके लिए नाचेगा और ताली बजाएगा। साथ ही कहा कि तुम दोनों के बीच ये दोस्ती सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए ही लग रही है, इसमें कोई सच्चाई नहीं दिख रही है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ईशा सिंह का एक और झूठ रिवील, बाहर के बॉयफ्रेंड का नाम आया सामने