Bigg Boss 18 Rajat Dalal Game: वीकेंड के वार के बाद से घर का माहौल बदल चुका है। नॉमीनेशन टॉस्क में टाइम गॉड रजत दलाल ने समीकरण साधते हुए स्पेशल पावर से चार कमजोर कंटेस्टेंट को नॉमीनेट होने से बचाया था। इन्हीं कंटेस्टेंट के साथ रजत दलाल ने नए टाइम गॉड के कंटेडर टास्क के दौरान भी समीकरण बनाने शुरू कर दिए थे। इन्हीं समीकरण के चलते वो न सिर्फ अपनी बात से फिर पलटा, साथ ही अविनाश के खिलाफ भी हो गया था। फायदा ये मिला कि वो नए टाइम गॉड का कंटेडर बनने में कामयाब हो गया। अपकमिंग एपिसोड में नए टाइम गॉड टास्क में रजत के समीकरण उस समय फेल होते दिखेंगे, जब उन्हें श्रुतिका आउट कर देंगी। टास्क से बाहर होते ही रजत दलाल बीते दिन ही दुश्मन बने अविनाश से हाथ मिलाएंगे और चुम को आउट कर अविनाश को नया टाइम गॉड बना देंगे।
कौन बने चार दावेदार?
रजत दलाल को अक्सर घर में पलटते हुए देखा गया है। घरवाले ने उनका नाम पलटू दलाल रखा हुआ है। वहीं घर में रजत के टाइम गॉड का कार्यकाल समाप्त हो गया है। अब घर में नए टाइम गॉड का टास्क देखने को मिलेगा। इस रेस में चार दावेदार चुने गए हैं। इनमें रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा के नाम शामिल हैं।
Promo
TG task
Rajat phir palat gya…
Rajat vs All krne ki kosis kr rha..
=> #Biggboss18 || #Biggboss || #BB18
=> [ #KaranVeerMehra || #VivianDsena || #ChahatPandey || #DigvijayRathee || #RajatDalal || #AvinashMishra ]
— iTV Spicy (@iTv_Spicy) December 10, 2024
क्या था टास्क?
वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें इन चारों दावेदारों के बीच एक टास्क होगा। इस टास्क के मुताबिक दावेदारों को कटोरी में पानी भरकर गार्डन में बने एक सर्कुलर एरिया में चलना है। हाथ में जो कटोरी है उसका पानी रेड लाइन के नीचे नहीं होना चाहिए, अगर किसी भी दावेदार की कटोरी का पानी रेड लाइन से नीचे जाता है तो वो टाइम गॉड की रेस से आउट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 6: गिरावट के बाद भी ‘पुष्पा 2’ का कलेक्शन 600 करोड़ पार, जानें छठे दिन की कमाई
रजत दलाल फिर पलटे
वहीं बीते एपिसोड में टाइम गॉड बनने की प्लानिंग और प्लॉटिंग हुई। इसमें बिग बॉस ने घरवालों को एक पैसेंजर और टैक्सी ड्राइवर का टास्क हुआ। इसमें जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा करेंसी कमाने में कामयाब रहेगा वो टाइम गॉड बनने का दावेदार बन जाएगा। इस दौरान रजत दलाल को ईशा और विवियन ने अपनी करेंसी अविनाश को देने के लिए कहा तो रजत ने साफ मना कर दिया। क्योंकि रजत अविनाश को टाइम गॉड का दावेदार नहीं बनने देना चाहते थे।
🚨 Time God Task – Walk with a water bowl
Round 1: Kashish as sanchalak
Shrutika gets outRound 2: Shrutika as Sanchalak
Rajat gets out – Chahat pushes Rajat & makes him out.Round 3: Rajat as Sanchalak
Rajat throw Chum bowl & makes her outAvinash won the task.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 10, 2024
‘दुश्मन’ को बनाया टाइम गॉड
वहीं अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रजत पलटी मारते हुए अविनाश को टाइम गॉड बना देते हैं। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक टाइम गॉड टास्क में तीन राउंड होंगे। पहले राउंड में कशिश संचालक बनती हैं और वह श्रुतिका को टास्क से बाहर कर देती हैं। वहीं दूसरे राउंड में श्रुतिका संचालक बनती है और वह रजत को बाहर कर देती हैं। वहीं तीसरे राउंड में रजत चुम को बाहर कर अविनाश को टाइम गॉड बना देते हैं।
यह भी पढ़ें: Welcome एक्टर को हाइवे से उठाया, मांगी फिरौती, बचते ही Mushtaq Khan ने दर्ज करवाया केस