Tuesday, 21 January, 2025

---विज्ञापन---

Welcome एक्टर को हाइवे से उठाया, मांगी फिरौती, बचते ही Mushtaq Khan ने दर्ज करवाया केस

Actor Mushtaq Khan Kidnapped: फिल्म 'वेलकम' फेम एक्टर को मेरठ हाईवे से किडनेप किया गया। बॉलीवु़ड एक्टर मुश्ताक खान को भी सुनील पाल की तरह ही किडनैप किया गया है।

mushtaq khan
mushtaq khan

Actor Mushtaq Khan Kidnapped: कॉमेडियन सुनील पाल के बाद अब एक और फेमस एक्टर की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। फिल्म ‘वेलकम’ फेम एक्टर को मेरठ हाईवे से किडनेप किया गया। बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान को भी सुनील पाल की तरह ही किडनैप किया गया है और अपहरण के बाद फिरौती मांगी। इस मामल में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मेरट में हुए थे एक्टर किडनैप (Actor Mushtaq Khan Kidnapped)

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मुश्ताक खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्टर के मेरण हाईवे से किडनैप किया गया था, जिसके बाद उनसे किडनैपर्स ने उनसे फिरौती मांगी और बिजनौर में एक्टर से पैसे वसूले। अब इस मामले में मुश्ताक खान ने किडनैपर्स से बचने के बाद बिजनौर कोतवाली में केस दर्ज करवाया है। खबरों के मुताबिक, मुश्ताक को 20 नवंबर को मेरठ में किसी इवेंट के लिए बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने अपनाया इस्लाम, पिता की खुदकुशी से लगा सदमा, बर्थडे पर मिसकैरेज,पहचाना कौन?

5 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

मुश्ताक खान ने बिजनौर थाने में केस दर्ज करवाया है, जहां पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ अपहरण और फिरौती का केस दर्ज किया। पुलिस टीमें बनाकर अब इन किडनैपर्स को पकड़ने में जुट गई है। हाल ही में सुनील पाल ने भी मुंबई में अपनी किडनैपिंग को लेकर केस दर्ज कराया था, जिसे जांच के लिए मेरठ पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया था। फिलहाल पुलिस इन दोनों ही मामलों की जांच में जुटी है और जल्द से जल्द किडनैपर्स को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

इस सीन से बटोरी थीं सुर्खियां 

मुश्ताक खान कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं और एक शानदार एक्टर हैं। मुश्ताक खान ने अक्षय कुमार और अनिल कपूर की फिल्म ‘वेलकम’ में सिर्फ अपने एक डॉयलाग से तहलका मचा दिया था, लोग उन्हें आज भी उस एक डॉयलाग  के लिए याद करते हैं। एक्टर फिल्म में डॉयलाग बोलते हैं कि ‘मेरी एक टांग नकली है…’

यह भी पढ़ें: ‘हैंडपम’ के बाद ‘संजीवनी पहाड़’ उखाड़ेंगे Sunny Deol? Ramayana पर किए चौंकाने वाले खुलासे

First published on: Dec 10, 2024 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.