Karanveer Mehra in Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 में आए दिन विवाद देखने को मिल रहा है। टाइम के तांडव के इस सीजन में घरवालों के गुस्से का भी तांडव देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में घर में कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। साथ ही घरवालों से भी सवाल-जवाब किए। वहीं मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है। इसमें मनोरंजन के वरिष्ठ पत्रकार घर के सदस्य करणवीर मेहरा से सवाल पूछते नजर आए। इस दौरान करण अपने पास्ट को याद कर इमोशनल हो गए। आइए आपको भी बताते हैं करण ने अपनी लाइफ के बारे में क्या-कुछ शेयर किया।
पास्ट को याद कर हुए इमोशनल
करणवीर बिग बॉस शो में काफी स्ट्रॉन्ग दिखाई दे रहे हैं। एक्टर घर में अपने मुद्दों पर बखूबी आवाज उठाते नजर आते हैं। बिग बॉस 18 के फैन पेज बिग बॉस तक ने शो के प्रोमो की एक वीडियो शेयर की है। इसमें वरिष्ठ पत्रकार करण से पूछते हैं, ‘लाइफ में सब अनफेयर हुआ है मेरे साथ।’ इस पर करण कहते हैं कि मुझे 21 साल हो गए हैं मुझे यहां पहुंचते हुए। काफी टाइम लग गया है।
एल्कोहॉलिक होने पर की बात
वहीं वरिष्ठ पत्रकार आगे पूछते हैं कि आपके रिलेशनशिप अच्छे नहीं चले, आपको टॉक्सिक बताया जाता है। इस पर करण कहते हैं कि तकलीफ इस बात की होती है कि दो लोगों की जिंदगी में मैं नहीं होता तो शायद सही होता सब। इस पर वरिष्ठ पत्रकार कंफर्म करते हुए कहते हैं कि आप अपनी एक्स वाइफ्स की बात कर रहे हैं और करण हामी भरते हैं। वरिष्ठ पत्रकार करण से एल्कोहॉलिक पर सवाल पूछते हुए कहते हैं कि शराब में शांति ढूंढने लगे थे आप। इस पर करण कहते हैं कि जी हां मैं हो गया था एल्कोहॉलिक, तब कुछ करने को नहीं था तो बस पीते-पीते घर का रह गया था।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 के लिए Allu Arjun नहीं ये सुपरस्टार थे पहली पसंद, ‘पुष्पा 3’ पर भी आया अपडेट
कौन थीं पहली पत्नी?
करणवीर छोटे पर्दे का बहुत बड़ा नाम हैं। करण ने दो शादियां की थी, जो चल नहीं पाई थी। एक्टर की पहली पत्नी का नाम देविका मेहरा था। वह उनके बचपन की दोस्त थीं। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी और दोनों साल 2009 में शादी के बंधन में बंध गए थे। कुछ समय बाद दोनों के रिश्तों में दरार आने लगी और साल 2018 में दोनों का तलाक हो गया।
दूसरी पत्नी से क्यों हुआ तलाक?
वहीं इसके बाद करणवीर की लाइफ में दूसरी लड़की की एंट्री हुई। उनका नाम निधि सेठ है। निधि एक टीवी एक्ट्रेस हैं और करणवीर से उन्हें प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों ने साल 2021 में शादी कर ली। हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया। दो साल के बाद यानी 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया था। निधि ने एक इंटरव्यू पर अपने तलाक पर बात करते हुए कहा था कि करण और मेरे बीच काफी झगड़े होने लगे थे। हम एक-साथ खुश नहीं रह पा रहे थे। इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal और Avinash Mishra पर बाहर होने का खतरा, सलमान खान लेंगे फैसला