Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। आज यानी 19 जनवरी को फिनाले होने वाला है। वहीं फिनाले के कुछ घंटे पहले ही वोटिंग ट्रेंड में खेला हो गया है। ईशा सिंह की जगह दूसरा स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी टॉप 5 की रेस से आउट होने वाला है। इस कंटेस्टेंट का नाम सुनकर आपको भी तगड़ा झटका लगने वाला है। वोटिंग ट्रेंड में इस खिलाड़ी का नाम सबसे नीचे है। वहीं फिनाले से कुछ घंटे पहले ही आउट होकर इस कंटेस्टेंट का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट जाएगा। आइए आपको भी बताते हैं आखिर कौन वो सदस्य जो आउट होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Grand Finale की तारीख, समय और कहां देखें शो के फाइनल डे की लाइव स्ट्रीमिंग?
क्या चुम दरांग का सफर होगा खत्म?
बिग बॉस 18 के आखिरी वोटिंग ट्रेंड में जिस सदस्य का सफर खत्म होने वाला है वो कोई और नहीं बल्कि चुम दरांग हैं। जी हां चुम दरांग को वोटिंग ट्रेंड के आधार पर सबसे कम वोट्स मिले हैं। चुम इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। वहीं ईशा सिंह ने पांचवे नंबर की पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं करणवीर मेहरा की पोजीशन भी नीचे खिसकती हुई दिखाई दी।
Revised voting Trends of #BiggBoss18 contestants
1️⃣ #VivianDsena ⏫️
2️⃣ #RajatDalal ⏫️ ⏫️ Massive Gain
3️⃣ #KaranveerMehra ⬇️ loss
4️⃣ #AvinashMishra
5️⃣ #EishaSingh ⏫️ gaining
6️⃣ #ChumDarang
Dear #VivianDsena fans, you have to give more and more votes NOW.— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 18, 2025
वोटिंग ट्रेंड में फेरबदल
विवियन डीसेना इस वोटिंग ट्रेंड में सबसे पहले नंबर पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर रजत दलाल और तीसरे नंबर पर करणवीर मेहरा हैं। वहीं चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा और पांचवें नंबर पर ईशा सिंह ने जगह बना ली है। पहले वोटिंग ट्रेंड में ईशा सिंह छठे नंबर पर बनी हुई थी, लेकिन अब कुछ बदलाव देखे गए और ईशा ने चुम को पीछे छोड़ते हुए पांचवें नंबर पर जगह बना ली है।
कंटेस्टेंट्स देंगे डांस परफॉर्मेंस
आज यानी 19 जनवरी को 9:30 बजे से बिग बॉस का फिनाले शुरू होगा। वहीं फिनाले में सभी कंटेस्टेंट स्टेज पर परफॉर्मेंस देंगे। मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है इसमें शिल्पा, विवियन और करण साथ में एक डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं अविनाश-ईशा, चुम-करण और रजत-चाहत भी साथ में कपल डांस करते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 2 कौन? फिनाले से एक दिन पहले रिवील, पलटा पूरा गेम