Sunday, 19 January, 2025

---विज्ञापन---

Eisha Singh नहीं ये कंटेस्टेंट होगा टॉप 5 से आउट, फिनाले से कुछ घंटे पहले वोटिंग ट्रेंड में ‘खेला’

Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 में फिनाले से पहले ईशा सिंह की जगह दूसरा स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट आउट होने वाला है। वोटिंग ट्रेंड में सामने आया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर कौन होगा फिनाले की रेस से बाहर?

Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। आज यानी 19 जनवरी को फिनाले होने वाला है। वहीं फिनाले के कुछ घंटे पहले ही वोटिंग ट्रेंड में खेला हो गया है। ईशा सिंह की जगह दूसरा स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी टॉप 5 की रेस से आउट होने वाला है। इस कंटेस्टेंट का नाम सुनकर आपको भी तगड़ा झटका लगने वाला है। वोटिंग ट्रेंड में इस खिलाड़ी का नाम सबसे नीचे है। वहीं फिनाले से कुछ घंटे पहले ही आउट होकर इस कंटेस्टेंट का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट जाएगा। आइए आपको भी बताते हैं आखिर कौन वो सदस्य जो आउट होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Grand Finale की तारीख, समय और कहां देखें शो के फाइनल डे की लाइव स्ट्रीमिंग?

क्या चुम दरांग का सफर होगा खत्म?

बिग बॉस 18 के आखिरी वोटिंग ट्रेंड में जिस सदस्य का सफर खत्म होने वाला है वो कोई और नहीं बल्कि चुम दरांग हैं। जी हां चुम दरांग को वोटिंग ट्रेंड के आधार पर सबसे कम वोट्स मिले हैं। चुम इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। वहीं ईशा सिंह ने पांचवे नंबर की पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं करणवीर मेहरा की पोजीशन भी नीचे खिसकती हुई दिखाई दी।

वोटिंग ट्रेंड में फेरबदल

विवियन डीसेना इस वोटिंग ट्रेंड में सबसे पहले नंबर पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर रजत दलाल और तीसरे नंबर पर करणवीर मेहरा हैं। वहीं चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा और पांचवें नंबर पर ईशा सिंह ने जगह बना ली है। पहले वोटिंग ट्रेंड में ईशा सिंह छठे नंबर पर बनी हुई थी, लेकिन अब कुछ बदलाव देखे गए और ईशा ने चुम को पीछे छोड़ते हुए पांचवें नंबर पर जगह बना ली है।

कंटेस्टेंट्स देंगे डांस परफॉर्मेंस

आज यानी 19 जनवरी को 9:30 बजे से बिग बॉस का फिनाले शुरू होगा। वहीं फिनाले में सभी कंटेस्टेंट स्टेज पर परफॉर्मेंस देंगे। मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है इसमें शिल्पा, विवियन और करण साथ में एक डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं अविनाश-ईशा, चुम-करण और रजत-चाहत भी साथ में कपल डांस करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 2 कौन? फिनाले से एक दिन पहले रिवील, पलटा पूरा गेम

First published on: Jan 19, 2025 10:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.