Tuesday, 2 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

पवन सिंह के नए गाने से हिला यूट्यूब, त्रिशाकर मधु संग जमकर झूमे पॉवर स्टार, Video

New Bhojpuri Song: यूट्यूब पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का नाम ‘धमाका’ जिसने यूट्यूब पर आते ही तहलका मचा दिया है. गाने में पवन सिंह संग एक्ट्रेस त्रिशाकर मधुर नजर आ रही हैं.

Bhojpuri Pawan Singh New song

New Bhojpuri Song: भोजपुरी गानों की अब एक अलग ही पहचान बन गई है. यूट्यूब पर रिलीज होते ही ये गाने सारे रिकॉर्ड तोड़ देते हैं. हाल ही भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का धमाकेदार गाना रिलीज हुआ है, जिसने यूट्यूब पर रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. इस गाने में पॉवर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने रंगबाज अंदाज में वापस आ गए हैं. फैंस उनके इस गाने को खूब प्यार दे रहे हैं. व्यूज के मामले में वीडियो तेजी से आगे बढ़ रहा है.

हाल ही में रिलीज पवन सिंह के इस नए गाने के व्यूज और लाइक लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गाने का ‘धमाका’ है, जिसे सारेगामा हम भोजपुरी नाम के चैनल ने रिलीज किया है. गाने को लगातार दर्शकों का प्यार मिल रहा है. पवन सिंह के फैंस कमेंट सेक्शन में जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. गाने में भोजपुरी की बोल्ड अदकारा त्रिशाकर मधु अपने हुस्न का जलवा बिखेरते दिख रही हैं.

त्रिशाकर मधु संग झूमे ‘पॉवर स्टार’

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और त्रिशाकर मधु पर ये गाना बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है. गाने में दोनों की नोक-झोंक दिख रही हैं. वहीं पवन सिंह अपने अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं. इस गाने को गोल्डी जायसवाल ने डायरेक्ट किया है. गाने की शुरुआत पवन सिंह की धमाकेदार एंट्री से होती है. त्रिशाकर मधु संग उनकी जोड़ी खूब पसंद की जा रही हैं. बता दें कि ‘धमाका’ गाने के बोल प्रिंस घन दुबे ने लिखा है और म्यूजिक शुभम राज GBR का है. फैंस जमकर इस वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं. ‘धमाका’ गाने पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, इसीलिए आपको टीआरपी किंग कहा जाता है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, पावर स्टार पवन सिंह किंग टीआरपी फैन आग लगा दो. एक यूजर ने लिखा, कमाल का गाना है.

First published on: Dec 02, 2025 09:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.