Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

Monalisa Family Planning: मोनालिसा जल्द बनेंगी मां! शेयर की बेबी प्लानिंग

Monalisa Family Planning: मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा में धमाल मचाने के बाद हिंदी टीवी सीरियल में बेमिसाल काम किया है। मोनालिसा अपनी शादीशुदा जिंदगी को भी बखूबी एन्जॉय करती हैं। वहीं अब एक्ट्रेस बेबी प्लानिंग पर बात करती नजर आई हैं। ये भी पढ़ें: रिलीज होते ही छाया […]

monalisa

Monalisa Family Planning: मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा में धमाल मचाने के बाद हिंदी टीवी सीरियल में बेमिसाल काम किया है। मोनालिसा अपनी शादीशुदा जिंदगी को भी बखूबी एन्जॉय करती हैं। वहीं अब एक्ट्रेस बेबी प्लानिंग पर बात करती नजर आई हैं।

ये भी पढ़ें: रिलीज होते ही छाया नेहा राज का नया गाना ‘Pardesiya Na Aile’, खुशी सिंह ने भी जीता दिल

Monalisa Family Planning

बताते चलें कि मोनालिसा इन दिनों कॉमेडी शो ‘फव्वारा चौक’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस शो को लेकर बात की है। साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बड़ा खुलासा करती देखी गई हैं। मोनालिसा ने एक लीडिंग टेबलॉयड को दिए इंटरव्यू में कहा,’मैं अपने इस कॉमेडी शो को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं, क्योंकि मैंने अबतक टीवी पर जो शोज किए हैं, यह उससे अलग है। यह एक सकारात्मक और लीड रोल है। मुझे नहीं पता कि लोगों को क्या लगता है कि मैं इस तरह के शोज में फिट बैठती हूं या नहीं, क्योंकि मैंने अपनी भोजपुरी फिल्मों में केवल पॉजिटिव कैरेक्टर निभाए हैं।’

ये भी पढ़ें:Year Ender 2022: भोजपुरी इंडस्ट्री की इन हस्तियों का चुनौती भरा रहा ये साल,जानिए स्टार्स का हाल

Monalisa मां बनने को तैयार

कॉमेडी शो ‘फव्वारा चौक’ में मोनालिसा एक मां के किरदार में हैं। इसी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वो रियल लाइफ में भी जल्द ही मां बनने की ख्वाहिश रखती हैं। इसपर मोनालिसा ने कहा,’मेरी मां और सास का भी बहुत दबाव है और इसलिए मैं अपने घर जाने से डरती हूं। अच्छा, मजाक एक तरफ, लेकिन हम इसके बारे में सोच रहे हैं। कुछ समय पहले तक हमारा ध्यान अपने काम पर था, लेकिन अब हम एक परिवार शुरू करना चाहते हैं। मातृत्व मेरे दिमाग में है और मैं इसके लिए तैयार हूं।’

2017 में की विक्रांत से शादी 

बता दें कि मोनालिसा ने 18 जनवरी 2017 को एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की थी। दोनों अक्सर अपने-अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स से एक-दूजे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं।

यहाँ पढ़िए  भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

First published on: Jan 07, 2023 06:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.