Viral Video: सपना चौधरी हर बार अपने एक्सप्रेशन से लोगों को घायल करते नजर आती हैं। एक्ट्रेस के ठुमके इतने जानलेवा होते हैं कि लोगों की निगाहें उनपर से नहीं हटती है। सपना चौधरी के नए डांस वीडियो हो या पुराने हर बार एक्ट्रेस लोगों को अपना दीवाना बनाने में आगे रहती हैं। इतना ही नहीं, सपना चौधरी के चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए काफी दूर-दूर से उनका स्टेज शो देखने के लिए आते हैं।
और पढ़िए –Viral Video: गोरी नागोरी ने स्टेज पर काटा बवाल, मस्ती देख फैंस बावरे
सपना चौधरी के डांस को देखने आए लाखों लोग
सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाते देखा जा रहा है, जिसमें एक्ट्रेस हरे रंग के सूट में बवाल काटते नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सपना चौधरी ‘गाम के देरी लठ बैरन’ ‘Gaam Ke Deri Lath Bairan’ गाने पर तहलका मचाती नजर आ रही हैं। वहीं, सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी है। डांसर भी अपने लड़के-झटकों से लोगों का हाल बेहाल कर रही हैं।
और पढ़िए – Viral Video: सफेद सूट पहन आर.सी उपाध्याय ने स्टेज पर जमकर हिलाई कमर, देखते ही रह गए लोग
डांसर की वीडियो ने बटोरी सुर्खियां
लोगों को सपना का ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। वीडियो को देख काफी लोगों को होश भी उड़ गए हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को यूट्यूब पर Sonotek Masti नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अभी तक 80k व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही यूजर्स इस पर कमेंट कर सपना चौधरी के ठुमकों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इतना ही नहीं, सपना का हर वीडियो ऐसे ही आग की तरह फैलता नजर आता है।
यहाँ पढ़िए – भोजपुरी से जुड़ी ख़बरें