Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Video: तन-बदन पर पानी गिरा-गिराकर नाची रचना तिवारी, देख दर्शकों का मचला मन

Haryanvi Dance Video: हरियाणा की शान सपना चौधरी की ही तरह और भी कई डांसर्स अब फेमस हो गई हैं, जिनके डांस को खूब पसंद किया जाता है। ऐसा ही एक नाम रचना तिवारी का है, जो लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं, जिन्हें देखने के लिए लाखों फैंस की भीड़ उमड़ कर […]

Edited By : Kirti Gupta | Updated: May 24, 2022 13:20
Share :

Haryanvi Dance Video: हरियाणा की शान सपना चौधरी की ही तरह और भी कई डांसर्स अब फेमस हो गई हैं, जिनके डांस को खूब पसंद किया जाता है। ऐसा ही एक नाम रचना तिवारी का है, जो लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं, जिन्हें देखने के लिए लाखों फैंस की भीड़ उमड़ कर आती है। रचना तिवारी की लोकप्रियता भी किसी सितारे से कम नहीं है, जिनके यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं।

 

और पढ़िए – Haryanvi Dance Video: दिल खोलकर ‘तेरी लत लग जागी’ गाने पर नाची सपना चौधरी, मूव्स से लूटी महफिल

और पढ़िए Video: मुस्कान बेबी ने मटकाई ऐसी कमरिया, डांस देख एक्साइटेड हुए लोग

 

इस बीच रचना तिवारी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं, जिसमें वो तन-बदन में आग लगा देने वाला डांस करती नजर आ रही हैं। इस बेहतरीन डांस वीडियो को अब तक 2,813,325 बार देखा जा चुका है, जिसपर फैंस भी झूमने को मजबूर हो रहे हैं। रचना तिवारी के ठुमके देख फैंस सपना चौधरी से उनकी तुलना कर रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो को Sonotek Punjabi नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।

 

 

यहाँ देखेरोमांटिक और मजेदार वीडियो 

 

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: May 23, 2022 04:06 PM