Veer Paharia Breaks Silence: एक्टर वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. साल 2025 में एक दूसरे का बना ये कपल साल 2026 के आते ही अलग भी हो गया है. तारा और वीर का अलग होना 2026 का पहला सेलिब्रिटी ब्रेकअप है. इस बीच अपने ब्रेकअप को लेकर वीर पहाड़िया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, ब्रेकअप की खबरों के बाद वीर ने पहली बार सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. जिसका कनेक्शन लोगों ने तारा सुतारिया से जोड़ दिया है.
वीर पहाड़िया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक छोटा सा और डीप पोस्ट शेयर किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘वक्त बुरा हो या अच्छा, एक ना एक दिन बदलता जरूर है.’ बस यही दो लाइनें थीं, और सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे तारा से जोड़ना शुरू कर दिया. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…