Jasmin Bhasin and Ali Goni: टीवी की दुनिया से एक दिल को खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, टीवी के मोस्ट क्यूटेस्ट कपल जैसमीन भसीन और अली गोनी के घर भी जल्द ही शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं. इतना ही नहीं बल्कि इन दोनों के शुभ विवाह की तारीख भी सामने आ गई है. दरअसल हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि जैसमीन और अली अगले साल की शुरुआत में ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं. जिसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. लंबे वक्त से डेटिंग कर रहे कपल अब सात जन्मों के बंधन में बंधने के लिए एकदम तैयार हैं.
इस खबर को सुनने के बाद फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं और कमेंट्स में जमकर बधाइयां दे रहे हैं. हालांकि इस बात का दावा हम नहीं कर रहे हैं बल्कि यह दावा सोशल मीडिया पर फैंस के जरिए किया जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…