Devoleena Bhattacharjee Is Pregnant: टीवी की संस्कारी गोपी बहू उर्फ एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्यजी एक बार फिर चर्चाओं में छा गई हैं। इस बार एक्ट्रेस सोशल मीडिया ट्रोलिंग की वजह से नहीं बल्कि एक गुड न्यूज की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। चर्चा है कि देवोलीना बेटे के दूसरी बार मां बनने वाली हैं। दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि दरअसल नवरात्रि के पहले दिन देवोलिना ने सोशल मीडिया पर फैंस को इस शुभ दिन की बधाई देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में उन्हें प्रॉपर बंगाली लुक में देखा जा सकता है। मांग में सिंदूर और माथे पर बड़ी बिंदी लगाई हुई है। इन तस्वीरों में उन्होंने जिस तरह से पोज दिया है, उसे देख फैंस के बीच यह कयास लगाए जा रहे हैं कि देवोलीना प्रेग्नेंट हैं।
देवोलीना ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मां दुर्गा की धरती पर अपना सफर शुरू करने के साथ यह महालय हमारे जीवन में शक्ति, सकारात्मकता और खुशियां लेकर आए। अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…’