Sunita Ahuja Exposed Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता अहूजा इन दिनों अपने रिश्तों की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. गोविंदा और सुनीता की शादी को 38 साल हो गए हैं. कुछ दिनों पहले ही गोविंदा का एक मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर और सुनिता संग उनके तलाक की खबरें आई थीं. हालांकि, हर बार गोविंदा और सुनीता ने तलाक की खबरों को खारिज किया था, लेकिन अब सुनीता ने गोविंदा के अफेयर की पोल खोल दी है.
इसके साथ ही सुनीता अहूजा ने क्लियर कर दिया है कि उनके पति गोविंदा जिस लड़की को डेट कर रहे हैं, वह एक्ट्रेस नहीं है. सुनीता ने कहा, ‘मैं 2025 को अपने लिए बहुत बुरा साल मानती हूं क्योंकि मैं गोविंदा के विवादों के बारे में सुनती रही हूं कि उनका किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा है. लेकिन मुझे पता है कि वह एक्ट्रेस नहीं है, क्योंकि एक्ट्रेसेस ऐसे बुरे काम नहीं करतीं. वह उनसे प्यार नहीं करती, उसे सिर्फ उनका पैसा चाहिए. अधिक जानकारी के लिए E24 का यह वीडियो देखें…’