Haryanvi Dance Video। हरियाणा की सबसे हसीन डांसर मुस्कान बेबी (muskan baby) का हर कोई दीवाना है। हरियाणवी डांस मुस्कान बेबी (muskan baby) जब स्टेज पर आती हैं तो उनका अलग ही जलवा रहता है। आए दिन मुस्कान बेबी के डांस वीडियो वायरल हो रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=u90oh9z9u5E&t=122s
इस वीडियो में वो राज मवार के गाने ‘दाल में काला’ (daal mein kala) पर डांस कर रही हैं। उनकी कातिल अदाओं को देख सामने बैठक दर्शक तो दीवाने हुए ही मंच पर बैठे लोग भी घायल हो गए। इस वीडियो को अब तक 503,870 व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो में मुस्कान बेबी, ग्रीन कलर सलवार-सूट पहन नजर आ रही हैं। मुस्कान के लटके-झटकों को देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं।