Sara Khan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान अब भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। सारा खान अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। अब एक बार फिर वो अपनी निजी जिंदगी के चलते चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने दूसरी शादी को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि वो कब शादी करने वाली हैं। सारा अली ने कहा कि फिलहाल तो वो सिंगल हैं और अपने पार्टनर का लाइफ में आने का इंतजार कर रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि उनको गुड लुकिंग, समझदार और सेटल पार्टनर चाहिए। बता दें कि सारा खान ने बिग बॉस 4 में अपने बॉयफ्रेंड अली मर्चेंट से निकाह किया था। मगर एक साल बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। अली से तलाक के बाद वो शांतनु राजे को भी डेट कर रही थीं। हालांकि, उनके साथ भी उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिका।
यह भी पढ़ें: धमकी के बाद यूजर ने लीक किया एक्ट्रेस ज्योति राय का इंटीमेट वीडियो, फैंस कर रहे एक्शन की डिमांड