TV Actresses: कुछ हसीनाएं टीवी ही नहीं असल जिंदगी में भी लक्ष्मी का रूप साबित हुई हैं. ससुराल में कदम रखते ही ये एक्ट्रेसेस सुख, सौभाग्य और समृद्धि संग लाई हैं. इन्होंने पति की किस्मत सोने, चांदी सी चमका दी. इन एक्ट्रेसेस ने शादी के बाद अपने ससुराल में ऐसे कदम रखे कि परिवार को शोहरत, धन, सफलता और खुशहाली भी मिल गई. आइए जानते हैं उन सात एक्ट्रेसेस के बारे में जो शादी के बाद अपने पति के घर खुशहाली लेकर आईं. सबसे पहला नाम है हिना खान. हिना खान ने इसी साल जून में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की थी. शादी के फौरन बाद हिना को ‘पति पत्नी और पंगा’ शो मिला जिसमें रॉकी भी नजर आ रहे हैं. दूसरा नाम हैं दीपिका कक्कड़. दीपिका अपने मुस्लिम ससुराल में लक्ष्मी बनकर आई हैं. उनसे शादी के बाद शोएब को खूब तरक्की मिली है.
तीसरा नाम भारती सिंह का है. भारती का साथ पाकर उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी स्टार बन चुके हैं. अगला नाम दिव्यांका त्रिपाठी का है. दिव्यांका त्रिपाठी भी पति और ससुराल के लिए लक्ष्मी साबित हुई हैं. विवेक पहले दिव्यांका से शादी करने से कतरा रहे थे क्योंकि दिव्यांका टीवी की बड़ी एक्ट्रेस थीं, जबकि विवेक स्ट्रगल ही कर रहे थे. हालांकि, आज वही दिव्यांका उनकी खुशहाल जिंदगी के पीछे का असल राज हैं. रुबीना दिलैक भी अपने परिवार के लिए लक्ष्मी से कम नहीं हैं. वो अपने मायके के साथ-साथ ससुराल में भी धन, वैभव और खुशियों का भंडार भर रही हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी गैर धर्म में घर बसाने की वजह से सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुईं, लेकिन एक्ट्रेस अपने परिवार वालों के लिए बेहद ही लकी साबित हुई हैं.