Monday, 20 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Tv की इन 7 बहुओं ने चमकाई पति की किस्मत, ससुराल के लिए साबित हुईं ‘लक्ष्मी’

TV Actresses: टीवी की 7 ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो अपने पति और ससुराल वालों के लिए बेहद लकी साबित हुई हैं. उनके सुसराल में कदम रखते ही सब कुछ अच्छा हो गया. पति की किस्मत चमक गई और दोनों की जिंदगी में खुशियां ही खुशियां आ गईं.

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 20, 2025 14:57
Share :
ससुराल वालों के लिए लकी हैं ये 7 हसीनाएं. (Photo Credit- Social Media)

TV Actresses: कुछ हसीनाएं टीवी ही नहीं असल जिंदगी में भी लक्ष्मी का रूप साबित हुई हैं. ससुराल में कदम रखते ही ये एक्ट्रेसेस सुख, सौभाग्य और समृद्धि संग लाई हैं. इन्होंने पति की किस्मत सोने, चांदी सी चमका दी. इन एक्ट्रेसेस ने शादी के बाद अपने ससुराल में ऐसे कदम रखे कि परिवार को शोहरत, धन, सफलता और खुशहाली भी मिल गई. आइए जानते हैं उन सात एक्ट्रेसेस के बारे में जो शादी के बाद अपने पति के घर खुशहाली लेकर आईं. सबसे पहला नाम है हिना खान. हिना खान ने इसी साल जून में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की थी. शादी के फौरन बाद हिना को ‘पति पत्नी और पंगा’ शो मिला जिसमें रॉकी भी नजर आ रहे हैं. दूसरा नाम हैं दीपिका कक्कड़. दीपिका अपने मुस्लिम ससुराल में लक्ष्मी बनकर आई हैं. उनसे शादी के बाद शोएब को खूब तरक्की मिली है.

तीसरा नाम भारती सिंह का है. भारती का साथ पाकर उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी स्टार बन चुके हैं. अगला नाम दिव्यांका त्रिपाठी का है. दिव्यांका त्रिपाठी भी पति और ससुराल के लिए लक्ष्मी साबित हुई हैं. विवेक पहले दिव्यांका से शादी करने से कतरा रहे थे क्योंकि दिव्यांका टीवी की बड़ी एक्ट्रेस थीं, जबकि विवेक स्ट्रगल ही कर रहे थे. हालांकि, आज वही दिव्यांका उनकी खुशहाल जिंदगी के पीछे का असल राज हैं. रुबीना दिलैक भी अपने परिवार के लिए लक्ष्मी से कम नहीं हैं. वो अपने मायके के साथ-साथ ससुराल में भी धन, वैभव और खुशियों का भंडार भर रही हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी गैर धर्म में घर बसाने की वजह से सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुईं, लेकिन एक्ट्रेस अपने परिवार वालों के लिए बेहद ही लकी साबित हुई हैं.

First published on: Oct 20, 2025 02:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.