Ranveer Allahbadia Controversy: मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया का विवादों से रिश्ता खत्म ही नहीं हो रहा. ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कंट्रोवर्सी के बाद अब वो पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रणवीर अल्लाहबादिया ने दिवाली के मौके पर नई गर्लफ्रेंड को लेकर एक हिंट दिया है. यूट्यूबर ने नई गर्लफ्रेंड के साथ AI जनरेटेड तस्वीरें शेयर कर दीं, जिसके बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को लगता है मिर्ची लग गई है. अब रणवीर अल्लाहबादिया की एक्स गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. निक्की ने इस पोस्ट में रणवीर अल्लाहबादिया की पोल पूरी दुनिया के सामने खोलकर रख दी है. निक्की ने प्राइवेट चैट का स्क्रीनशॉट ही सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
आपको बता दें, एक वक्त पर रणवीर अल्लाहबादिया सीक्रेटली एक्ट्रेस निक्की शर्मा को डेट कर रहे थे. फिर जब वो विवादों में फंसे, तो उनके ब्रेकअप की भी खबर आ गई. अब कहा जा रहा है कि रणवीर अल्लाहबादिया जूही भट्ट को डेट कर रहे हैं. जैसे ही रणवीर ने अपने रिश्ते का हिंट दिया, तो एक्स गर्लफ्रेंड ने गुस्से में प्राइवेट कन्वर्सेशन का एक स्क्रीनशॉट पब्लिक कर दिया. निक्की के चैट के स्क्रीनशॉट में लिखा हुआ है, ‘मैं सदमे में हूं, हमेशा दिखावा करना. वो कुछ महीनों के लिए अच्छा रहेगा और फिर कहेगा मुझे ट्रॉमा है. मैं शादी और बच्चे नहीं कर सकता.’ अब निक्की के इस पोस्ट को उनके एक्स बॉयफ्रेंड से जोड़ा जा रहा है. हालांकि, एक्ट्रेस ने कहीं भी रणवीर का नाम नहीं लिया है.