Kalabhavan Navas Death: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर एक्टर कलाभवन नवस के अचानक निधन से शोक का माहौल है। कलाभवन नवस को चोट्टानिकारा के पास होटल के कमरे में मृत पाया गया था। वे अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रकम्बनम’ की शूटिंग के लिए चोट्टानिकारा आए हुए थे और होटल में ठहरे हुए थे। 51 साल के एक्टर कलाभवन नवस की मौत की खबर सुन के उनकी बीवी और तीन बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल। वहीं, इस खबर से कलाभवन नवस के फैंस सदमे में हैं। बता दें, एक्टर अपने पीछे अपनी पत्नी समेत तीन बच्चों को छोड़कर गए हैं।
जिस होटल में कलाभवन नवस ठहरे थे, उसके एक स्टाफ ने बताया कि उनके कमरे से कोई संदिग्ध जैसा नहीं मिला। स्टाफ ने बताया कि जब वह कमरे गया तो एक्टर फर्श पर गिरे हुए थे और तौलिया और साबुन उनके बिस्तर पर ही पड़ा हुआ था। अधिक जानकारी के लिए E24 के इस वीडियो को पूरा देखें…