Kareena Kapoor: मुंबई में फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल्स की दुनिया तक के सितारे बप्पा के रंग में रंगे हुए हैं। सभी सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर बप्पा के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। जिनमें वह भक्ति भाव के साथ गणराज गणेश की भक्ति में डूबे दिख रहे हैं। वहीं, इस बीच करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट के लिए ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, करीना ने भी इंस्टाग्राम पर अपने घर आए बप्पा की तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने गत्ते के टुकड़े का बप्पा का आसन जमाया है। उनके आसन पर किसी तरह की कोई साज और सजावट नहीं थी। उनकी इस एक छोटी सी भूल की वजह से फैंस उन्हें अब ट्रोल कर रहे हैं।
करीना ने इन तस्वीरों के साथ अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की वर्चुअल बधाई दी थी। करीना द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में नन्हे जे बेहद मासूमियत से घर में विराजे गणपति बप्पा की पूजा करते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर बप्पा की मूर्ति का क्लोजअप है। अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…