Kareena Kapoor Samosa: मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में 18 दिसंबर को एनुअल फंक्शन रखा गया था. इसी स्कूल में शाहरुख खान, शाहिद कपूर, ऐश्वर्या राय और कई सेलेब्रिटी के बच्चे पढ़ते हैं. इसलिए जब भी इस स्कूल का एनुअल डे आता है तो ये फंक्शन भी एक स्टार-स्टडेड इवेंट में बदल जाता है. अब इसी एनुअल डे फंक्शन से करीना कपूर का समोसा खाते हुए वीडियो वायरल हो गया. वही, करण जौहर इस दौरान सैंडविच खाते पकड़े गए.
दरअसल फंक्शन के दौरान बच्चों के पेरेंट्स को स्नैक्स बांटे गए. इस दौरान करीना कपूर खाने पर टूट पड़ी. यही मोमेंट करण जौहर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसी बीच उन्होंने बेबो को खूब ट्रोल भी किया जिसका बदला करीना ने करण से बखूबी लिया. दो बच्चों की मां बनने के बावजूद करीना अपनी खूबसूरती को बरकरार रखे हुए हैं. अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…