Kajol and Rani Mukerji Get Emotional: पूरे देश में इस वक्त शारदीय नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी ने हर साल की तरह इस साल भी मुंबई में मां दुर्गा का भव्य पंडाल लगवाया. इस दौरान काजोल और रानी फुल ट्रेडिशनल अवतार में सजी-धजी नजर आई. लेकिन इस साल की दुर्गा पूजा मुखर्जी परिवार के लिए काफी इमोशनल रही. ऐसा इसलिए है क्योंकि काजोल के प्यारे काका और अयान मुखर्जी के पिता देव मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। ऐसे में पूजा के दौरान काजोल, रानी, और अयान मुखर्जी के आंसू रुक नहीं रहे थे.
दूर्गा पूजा के दौरान की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें काजोल, रानी, शर्बानी, और तनषा मुखर्जी अपने चाचा और ताऊ दे मुखर्जी और रनू मुखर्जी को याद कर इमोशनल होती हुई दिखाई दी। तीनों को देखकर उनके कजिन और फिल्ममेकर आयान मुखर्जी भी इमोशनल होते हुए नजर आए और पिता देव मुखर्जी की याद में उनके भी आंसू छलक आए। अधिक जानकारी के लिए E24 का ये वीडियो देखें…