Jannat Zubair: टीवी और सोशल मीडिया की पॉपुलर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। फैजल शेख के साथ ब्रेकअप की खबरों के चलते जुबैर खूब चर्चाओं में रही थी। हालांकि कुछ वक्त बाद ही माहौल ठंडा पड़ गया था। लेकिन अब जन्नत की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों की वजह से फिर जन्नत जुबैर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। बता दें कि जिस करोड़पति यूट्यूबर के साथ जन्नत जुबैर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वो कोई नहीं, ‘बिग बॉस ओटीटी’ के विनर एल्विश यादव हैं।
दरअसल हाल ही में एल्विश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो और जन्नत एक-दूसरे को बेहद प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी फोटो में जन्नत और एल्विश कार राइड एंजॉय कर रहे हैं। इस दौरान जन्नत ने खूबसूरत सी पिंक कलर की साड़ी पहनी है। अधिक जानकारी के लिए E24 की ये वीडियो देखें…