Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Haryanvi Video: कोमल चौधरी पर ‘चढ़ा बिच्छू’, फिर जो हुआ…देखें वीडियो

Haryanvi Video: यूट्यूब पर इन दिनों हरियाणवी डांसर्स (Haryanvi Dancers) का जलवा बिखरा पड़ा है। एक से बढ़कर एक डांसर हरियाणवी गाने पर अपना जलवा बिखरेती नजर आ रही हैं। साथ ही फैंस भी इन डांस वीडियोज और डांसर्स के कातिलाना मूव्स को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। और पढ़िए – सपना चौधरी को आई […]

Edited By : Rupali Rama | Updated: Aug 2, 2022 11:48
Share :

Haryanvi Video: यूट्यूब पर इन दिनों हरियाणवी डांसर्स (Haryanvi Dancers) का जलवा बिखरा पड़ा है। एक से बढ़कर एक डांसर हरियाणवी गाने पर अपना जलवा बिखरेती नजर आ रही हैं। साथ ही फैंस भी इन डांस वीडियोज और डांसर्स के कातिलाना मूव्स को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

और पढ़िए – सपना चौधरी को आई परदेस गए बालम की याद, बोलीं-मन्ने आवे हिचकी

कई सारी हरियाणवी डांसर्स के जलवा बिखेरने के बाद अब कोमल चौधरी भी अपने लटके झटकों से लोगों को दीवाना कर रही हैं। कोमल का बिच्छू डांस (Komal Choudhary Dance Video) इस समय यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहे हैं। कोमल चौधरी अपने लेटेस्ट वीडियो में ‘बिच्छू बड़ गया’ (Bicchoo Bad Gya) गाने पर कमरतोड़ डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनका स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस देख पूरी भीड़ भी मदहोश हो उठी है।

 

यहाँ देखे रोमांटिक और मजेदार वीडियो

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Jul 24, 2022 08:14 PM