Saturday, 15 March, 2025

---विज्ञापन---

‘क्या मैं खराब मां थीं…’, आखिर क्यों सोनी राजदान ने आलिया से पूछा ये सवाल?

Alia Bhatt Interview: आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे काफी एक्टिव मदर हैं। इसके साथ ही वे अपनी दो साल की बेटी राहा कपूर के स्क्रीनटाइम को लेकर बेहद सतर्क हैं और उसको मोबाइल व आईपैड से दूर रखती हैं। इस पर आलिया की मां ने उनसे सवाल पूछा है कि क्या मैं गलत थीं।

Alia Bhatt reveals she doesn't allow daughter Raha to use mobile or iPad, while her mother Soni Razdan questions her stance on screen time
आलिया भट्ट फैमिली

Alia Bhatt Interview: अभिनता रणबीर कपूर की पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री और महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में अपनी मां की भूमिका को लेकर खुलकर बात की है। आलिया ने बताया कि एक मां के तौर पर वे अपनी बेटी को पर्याप्त समय देती हैं। इसके साथ ही उन्होंने राहा के बचपन का कंपैरिजन अपने बचपन से किया। आलिया ने बताया कि कैसे वे टीवी से चिपकी रहती थीं।

जय शेट्टी के पॉडकास्ट पर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि ‘मुझे टेलीविजन काफी पसंद था। जब मैं बड़ी हो रही थीं, तो यह बात मुझे अच्छी तरह से याद है कि मैं टीवी से ही चिपकी रहती थीं।’ उन्होंने बताया कि उनकी मां सोनी राजदान और वे दोनों इस बारे में अभी भी बात करते हैं।

‘क्या मैं एक खराब मां थीं?’

आलिया भट्ट ने बताया कि उनकी मां सोनी राजदान उनसे कहती हैं कि ‘हे भगवान क्या मैं एक खराब मां थीं?’ ऐसा वो इस कारण कहती हैं क्योंकि मैं राहा के स्क्रीनटाइम को लेकर काफी सचेत रहती हूं, लेकिन मैं बचपन में खूब टीवी देखती थीं। इसी कारण मेरी मां सोनी राजदान ये कहती हैं कि तुम्हारा टीवी देखना हमें उस समय नॉर्मल लगता था।

अपनी मां की हूं आभारी

आलिया ने कहा कि मैंने अपनी मां को मना कर दिया कि वे खराब मां नहीं थीं क्योंकि उस समय यह सामान्य ही थी। मैं उनकी आभारी हूं क्योंकि उन्होंने कभी भी मुझे टेलीविजन के सामने से नहीं रोका, जिसके कारण मेरे सपने बड़े हुए और मेरा कल्पनाओं में खो जाना वहीं से शुरू हुआ।

मेरी फिल्में देखने के लिए बहुत छोटी है राहा

आलिया ने कहा कि मेरी फिल्में देखने के लिए राहा अभी बहुत छोटी हैं। इसके बाद भी उसने मेरे और रणबीर के कुछ गाने देखे हैं। उसको ऐसा लगता है कि सभी गाने उसके मम्मी-पापा के ही हैं। साल 2000 में आई आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें के ‘आंखे खुली या हो बंद’ गाना देखने के बाद राहा ने पूछा कि क्या यह उसके पिता रणबीर का गाना है? इस पर मैंने उसे बताया कि यह शाहरूख खान का गाना है। आलिया ने कहा कि वे चाहती हैं कि राहा मेरी बच्चों के अनुकूल वाली फिल्में देखे।

राहा बड़ी होने पर देखे मेरी ये फिल्में

आलिया ने कहा कि वे चाहती हैं कि राहा बड़ी होने पर उनकी वो फिल्में भी देखें, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया है। वह गंगूबाई काठियावाड़ी, इम्तियाज अली की 2014 की रोड मूवी हाईवे, मेघना गुलजार की 2018 की जासूसी थ्रिलर राजी को भी देखे।

ये भी पढ़ें- JioHotstar पर ट्रेंड कर रहीं ये 5 एक्शन फिल्में, Vijay Sethupathi की मूवी भी लिस्ट में शामिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

First published on: Mar 06, 2025 04:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.