Haryanvi Dance Video: हरियाणवी गानों पर स्टेज डांस कर घर-घर में नाम कमाने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की धूम आज हर जगह मची हुई है। अदाकारा इंटरनेट वर्ल्ड में छाई रहती है और फैंस भी उनकी हर अपडेट्स का इंतजार करते हैं। अब सपना का एक पुराना स्टेज डांस सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी ‘इतनी सुथरी गोरी’ (Itni Suthari Gori) गाने पर अपने डांस का जलवा बिखेर रही हैं।
और पढ़िए –कोमल चौधरी पर ‘चढ़ा बिच्छू’, फिर जो हुआ…देखें वीडियो
और पढ़िए –सपना चौधरी का नया गाना ‘कामिनी’ रिलीज, देसी अंदाज में नजर आईं डांसिंग क्वीन
आप वीडियो में देख सकते हैं कि स्काई ब्लू कलर का सिल्क सूट पहन सपना चौधरी अपनी अदाओं से दर्शकों को मदहोश कर रही हैं। सपना कानों में झुमके और हाथ में दुपट्टा लहराते हुए बवाल काट रही हैं। सपना अपने नखरीले अंदाज और कातिल अदाओं से फैंस को पागल किए हुए हैं। यही नहीं सपना का ये वीडियो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है, इसलिए इस पर अब तक 2,796,012 व्यूज आ चुके हैं। ये वीडियो P&M MOVIES OFFICIAL नाम के चैनल ने यूट्यूब पर अपलोड किया है।
यहाँ देखे – रोमांटिक और मजेदार वीडियो
Click Here – News 24 APP अभी download करें