Haryanvi Hot Video: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी (Sunita Baby) जब स्टेज पर आती हैं, तो उनकी अदाओं पर सीटियों और तालियों से पूरा इलाका गूंज उठता है। सोशल मीडिया पर सुनीता के बोल्ड डांस वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। इस बार भी उनका एक डांस वीडियो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में वो ‘तागडी’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
और पढ़िए – Haryanvi Dance: राजस्थानी अंदाज में गोरी नागोरी ने किया ‘छम्मक-छम्मक’ डांस, लूटी महफिल
और पढ़िए – Haryanvi Dance: सपना शर्मा की ‘मोरनी चाल’ पर फिदा हुए फैंस, जाहिर किए जज्बात
वीडियो में वो सफेद रंग के सूट सलवार में नजर आ रही हैं। उनका अंदाज काफी दिलकश हैं, वहीं उनका डांस तो हर तरफ धमाल मचा रहा है। सुनीता बेबी हरियाणा की उभरती हुई कलाकार हैं, इतना ही नहीं कई लोगो का तो यह भी मानना है कि वह अपने डांस से सपना चौधरी को भी टक्कर देती हैं।
इन दिनों पब्लिक इवेंट्स में तो सुनीता बेबी की डिमांड बढ़ ही रही हैं, लेकिन साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी उन्हें लेकर एक अलग ही दीवानापन देखने को मिल रहा है। हरियाणवी गानों पर सुनीता बेबी के यूं तो सभी वीडियो सुपरहिट हैं लेकिन ‘तागडी’ गाने पर सुनीता का डांस सबसे ज्यादा डिमांडिंग रहता है। इस सुपरहिट गाने पर सुनीता बेबी जब भी ठुमके लगाती हैं तो हरियाणा के साथ-साथ यूपी-बिहार भी अपने नाम कर लेती हैं।
यहाँ देखे – रोमांटिक और मजेदार वीडियो
Click Here – News 24 APP अभी download करें