Bigg Boss 18 WKV: बिग बॉस 18 के घर में पहले दिन से बनी दोस्तियों में दरार पड़ती हुई नजर आ रही है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ रहा है वैसे ही लोगों का देखने का नजरिया और घर में बनाए गए रिश्तों के समीकरण भी बदलते हुए नजर आ रहे हैं। इस मुद्दों पर वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान लोगों से बात करते हैं और अपनी राय देते हैं। इस वीकेंड के वार में सलमान खान ने तो घर के रिश्तों को बारीकी से जांचने के लिए एक पॉडकास्ट रखा है। सलमान खान ने घर में शिल्पा के गेम प्लान को सबके सामने एक्सपोज किया। विवियन के प्रति शिल्पा के झुकाव के बारे में बात करते हुए करणवीर और उनकी दोस्ती पर भी सवाल उठाए।
शिल्पा का गेम एक्सपोज
सलमान खान ने वीकेंड के दौरान शिल्पा शिरोडकर से करणवीर को टाइमगॉड न बनाने को लेकर उनका गेम एक्सपोज किया। एक्टर कहते हैं कि उन्होंने करणवीर को धोखा दिया है। इसपर करणवीर कहते हैं कि उन्होंने दोस्त मान लिया है तो अब ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। सलमान खान के सामने कशिश और दिग्विजय भी बोलते हैं कि करण का शिल्पा फायदा उठाती हैं। उन्होंने कहा कि अब इनका ये ट्रेंड सेट हो गया है। कि ऐसा करने से उन्हें लाइमलाइट ही मिलेगी।
शिल्पा और करणवीर का समझौते का है रिश्ता
सलमान खान ने एक पॉडकास्ट सेशन भी रखा जिसमें उनके साथ चाहत पांडे बतौर गेस्ट नजर आई। इस दौरान भी शिल्पा और करणवीर की दोस्ती के बारे में बात हुई। चाहत ने बताया कि उन दोनों का रिश्ता समझ से परे है। इसको ऐसा वाला प्यार भी कह सकते हैं जिस प्यार से हमें शायद कोई उम्मीद नहीं होती है। आगे बोलती हैं कि इन लोगों में जब एक दूसरे की जरूरत होती है, तब ये एक दूसरे के साथ खड़े नहीं होते हैं।
Damm Kashish you earned a fan in me today 😭🔥
The way She exposed Karan sympathy card game>>>#VivianDsena #KashishKapoor #BiggBoss18 #BB18 pic.twitter.com/piMEGeZfDV
— Commandant (@HinduDharm94198) November 30, 2024
यह भी पढ़ें: ‘मिर्जापुर’ के मुन्ना भैया का क्या है फ्यूचर प्लान? क्राइम, कॉमेडी और रियल लाइफ स्टोरी के बाद करना चाहते हैं ये काम
सलमान खान ने करणवीर से पूछे सवाल
सलमान खान ने करणवीर से सवाल पूछते हुए बोला कि उनको शिल्पा टेकेन फॉर ग्रांटेड लेती है या नहीं। इसपर वो बोलते हैं कि हां वो उनको टेकन फॉर ग्रांटेड लेती हैं। फिर सलमान उनकी महानता और बाहर के रिश्तों पर बात करते हुए इनडायरेक्टली हिंट देते हैं कि उनको घर में सिर्फ गेम पर फोकस करना चाहिए न कि रिश्तों पर। वीकेंड के वार पर करणवीर को पूरी तरह से रियलाइज करने की कोशिश की जाती है कि किस तरह से उनका घर में यूज हो रहा है।
यह भी पढ़ें: TV के टॉप शो ‘अनुपमा’ के सबसे महंगे स्टार्स कौन? फीस जान हो जाएंगे हैरान