Hansika Motwani Divorce Rumors: बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार एक्ट्रेस अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, खबरें आ रही हैं कि हंसिका अपने बिजनेसमैन पति सोहेल खाटूरिया से अलग होने वाली हैं। करीब एक महीने पहले खबर आई थी कि इस कपल की शादी में दरार आ गई है। कहा जा रहा है कि हंसिका और सोहेल के रिश्ते में ये दरार जॉइंट फैमिली की वजह से आई है। गोसिप्स के गलियारों में यह चर्चा जोरों शोरों से हो रही है कि हंसिका अपने ससुराल वालों से परेशान होकर अलग रह रही है।
हंसिका मटवानी और उनके करोड़पति बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया को लेकर खबरें हैं कि दोनों इस वक्त एक साथ नहीं रह रहे हैं। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अब अपनी मां के साथ रहने लगी है। अधिक जानकारी के लिए E24 की ये वीडियो देखें…